• img-fluid

    शाओमी इस महीने ला रही है मुड़ने वाला दमदार फोन, जानें कितनी हो सकती है कीमत

  • September 21, 2024

    डेस्क: शाओमी MIX Flip के ग्लोबल लॉन्च की जानकारी कंफर्म हो गई है. कंपनी के ने बताया है कि कंपनी के फोल्डेबल को चीन में शाओमी के पहले क्लैमशेल-फोल्डिंग फोन के रूप में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन को इसी महीने पेश कर दिया जाएगा. जून ने पहली बार जुलाई में फैंस से पूछा था कि क्या वे अपने क्षेत्र में मिक्स फ्लिप चाहते हैं, और अब उन्होंने लॉन्च की पुष्टि करते हुए पोस्ट को अपडेट कर दिया है. फोन असल में कौन से डेट को आएगा, फिलहाल इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी गई है.

    Xiaomi MIX फ्लिप में 6.86-इंच का 1.5K LTPO प्राइमेरी डिस्प्ले और 4-इंच का 1.5K LTPO कवर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. दोनों डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलने की बात सामने आई है. Xiaomi फोल्डेबल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC से लैस हो सकता है, जिसे 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.


    कैमरे के तौर पर Xiaomi MIX Flip में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है. इस फोल्डेबल फोन के प्राइमेरी डिस्प्ले में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की बात सामने आई है. हालांकि असल कैमरे स्पेसिफिकेशंस तो ऑफिशियल लॉन्च के बाद ही मालूम होंगे.

    फिलीपींस में Xiaomi MIX Flip की कीमत EUR 1,299 (लगभग 1,21,162 रुपये) और PHP 64,999 (लगभग 97,917 रुपये) बताई गई है. फिलहाल भारतीय कीमत को लेकर तो कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन चीन में लॉन्च हुए मॉडल से अंदाज़ा लगाया जा सकता है. शाओमी MIX Flip की कीमत CNY 6,499 (लगभग 77,068 रुपये) है. अगर फोन इस कीमत में लॉन्च होता है तो ये भारत में पहले से मौजूद Motorola Razr 50 और सैमसंग Galaxy Z Flip 6 को कड़ी टक्कर दे सकता है.

    Share:

    उज्जैन के बच्चे हुए मोबाईल के लती

    Sat Sep 21 , 2024
    आयुष विभाग के डॉक्टरों की टीम ऐसे बच्चों का मानसिक इलाज करेंगे जो सुबह से रात तक मोबाइल नहीं छोड़ते उज्जैन, शाजापुर से होगी शुरुआत-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व ग्राम सहायिकाएँ घर-घर जाकर बच्चों को चिन्हित करेंगी उज्जैन। आज के समय में ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों की कई आदतों से परेशान रहते हैं। जिसमें खाना-पानी, नींद और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved