• img-fluid

    Xiaomi ने पेश किये दो दमदार लैपटॉप, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकूछ

  • May 27, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने दो नये Redmi Book Pro 14 Ryzen Edition और Redmi Book Pro 15 Ryzen Edition को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। बता दें, कंपनी ने इससे पहले फरवरी महीने में RedmiBook Pro 14 और RedmiBook Pro 15 लैपटॉप्स को लॉन्च किया था। जैसे कि नाम से समझ आता है कि कंपनी ने इन दो लैपटॉप में इंटेल चिपसेट की जगह AMD Ryzen प्रोसेसर दिया है। स्पेसिफिकेशन के लिहाज़ में यूं तो यह दोनों लैपटॉप पिछले मॉडल्स के समान हैं, हालांकि इनमें प्रोसेसर के अलावा भी थोड़े बहुत बदलाव मौजूद हैं। याद दिला दें, रेडमी बुक प्रो 14 और रेडमी बुक प्रो 15 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5-11300H और Core i7-11370H प्रोसेसर से लैस थे। लेकिन नए मॉडल्स में दो नहीं बल्कि चार AMD प्रोसेसर मौजूद है।

    कीमत व उपलब्‍धता
    RedmiBook Pro 14 Ryzen Edition के AMD Ryzen 5 5500U की कीमत 4,299 चीनी युआन (लगभग 48,834 रुपये) है, जबकि इसके AMD Ryzen 7 5700U वेरिएंट की कीमत 4,699 चीनी युआन (लगभग 53,000 रुपये) है। वहीं, दूसरी ओर RedmiBook Pro 15 Ryzen Edition के AMD Ryzen 5 5600H की कीमत 4,799 चीनी युआन (लगभग 54,577 रुपये) है, जबकि इसके AMD Ryzen 7 5800H वेरिएंट की कीमत 5,299 चीनी युआन (लगभग 60,241 रुपये) है।



    Redmi Book Pro 14 Ryzen Edition और Redmi Book Pro 15 Ryzen Edition फीचर्स
    Redmi Book Pro 14 Ryzen Edition लैपटॉप में 2.5K (2,560×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है और इसका स्क्रीन साइज़ 14 इंच है। लैपटॉप 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 88.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 300 एनआईटी पीक ब्राइटनेस और डीसी डिमिंग के साथ आता है। Redmi Book Pro 15 Ryzen Edition लैपटॉप में 90Hz 3.2K (3,200×2,000 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है और इसका स्क्रीन साइज़ 15.6 इंच है। लैपटॉप 89.1 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और डीसी डिमिंग के साथ आता है।

    Redmi Book Pro 14/15 Ryzen Edition लैपटॉप AMD Ryzen 7 5800H प्रोसेसर से लैस हैं, जिसके साथ 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 6, 2 x USB-C पोर्ट, 1 xUSB 2.0 पोर्ट, 1 x USB 3.2 पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और एचडीएमआई आउट शामिल है।

    RedmiBook Pro 14 Ryzen Edition में 56Whr बैटरी मिलती है, जिसके लिए एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक बैकअप देने का दावा किया गया है। लैपटॉप 65W USB Type-C पावर अडेप्टर के साथ आता है। इसका डायमेंशन 315.6×220.4×17.25mm और वज़न 1.46 किलोग्राम है। वहीं, दूसरी ओर RedmiBook Pro 15 Ryzen Edition में 70Whr बैटरी मिलती है, जिसके लिए एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक बैकअप देने का दावा किया गया है। लैपटॉप 100W USB Type-C पावर अडेप्टर के साथ आता है। इसका डायमेंशन 350.1×242.3×17.9mm और वज़न 1.79 किलोग्राम है।

    Share:

    गांवों से लेकर शहरों तक एक साथ लगेगी Vaccine

    Thu May 27 , 2021
    प्लान तैयार, 1 जून से चलेगा अभियान आपदा प्रबंधन समितियां करेंगी सहयोग भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का ग्राफ गिरते ही राज्य सरकार ने 1 जून (June) से प्रदेश में अनलॉक (Unlock) की तैयारी कर ली है। इसके साथ ही सरकार (Government) प्रदेश भर में वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination campaign) शुरू करने जा रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved