इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी xiaomi ने Mi Mix सीरीज के तहत अपने नए स्मार्टफोन Mi Mix 4 को चीन में लॉन्च कर दिया है। Mi Mix 4 शाओमी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। Mi Mix 4 का फ्रंट कैमरा नजर नहीं आएगा। इस टेक्नोलॉजी को शाओमी ने कैमरा अंडर पैनल (CUP) नाम दिया है। Mi Mix 4 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Mi Mix 4 के अलावा कंपनी ने Mi Pad 5, Mi Pad 5 Pro, स्मार्ट स्पीकर, Mi TV Master 77 इंच और Mi TV 6 OLED स्मार्ट टीवी भी पेश किए हैं।
Mi Mix 4 की कीमत
Mi Mix 4 की शुरुआती कीमत 4,999 चीनी युआन यानी करीब 57,400 रुपये है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वाला स्टोरेज वेरियंट मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,299 चीनी युआन यानी करीब 60,800 रुपये है। फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,799 चीनी युआन यानी करीब 66,600 रुपये है। Mi Mix 4 को 12 जीबी रैम + 512 जीबी मॉडल में भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 6,299 चीनी युआन यानी करीब 72,300 रुपये है। फोन की ग्लोबल उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Mi Mix 4 स्मार्टफोन फीचर्स
Mi Mix 4 में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस 10बिट ट्रूकलर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ और डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टन का सपोर्ट है। Mi Mix 4 में स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज है।
Mi Mix 4 का कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है HMX सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.95 है। इस लेंस के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिलता है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप आकार का टेलीफोटो लें है जिसके साथ 50x जूम का सपोर्ट है। तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Mi Mix 4 में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 4500mAh की बैटरी है जो कि 120W वायर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। वहीं 50W की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। फोन का वजन 225 ग्राम है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved