डिजिटल एंटरटेनमेंट के लिए भारत की बढ़ती हुई दिलचस्पी से पर्दा हटाते हुए, देश के नं. 1 स्मार्टफोन एवं स्मार्ट टीवी ब्रांड, शाओमी (Xiaomi) ने अपनी वार्षिक ट्रेंड रिपोर्ट ‘पैचवॉल रिप्ले रिपोर्ट 2021’ (patchwall replay report 2021) का अनावरण किया है। इस अध्ययन में 7 मिलियन से ज्यादा शाओमी एवं रेडमी स्मार्ट टीवी के कंटेंट कंज़ंप्शन पैटर्न्स को समाहित किया गया है।
2018 में कंटेंट फर्स्ट के दृष्टिकोण के साथ लॉन्च किया गया, पैचवॉल शाओमी और रेडमी के स्मार्ट टीवी पर एक स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म है, जो कंटेंट की खोज करना संभव बनाता है। 30 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय एवं भारतीय कंटेंट पार्टनर्स, आईएमडीबी इंटीग्रेशन, यूनिवर्सल सर्च, भारत के लिए कस्टमाईज़्ड किड्स मोड आदि के साथ यह स्मार्ट टीवी पर कंटेंट के उपभोग को नवपरिभाषित करता है। पैचवॉल 15 से ज्यादा भाषाओं में स्मार्ट सुझाव एवं कंटेंट उपलब्ध कराता है, ताकि यूज़र्स अपनी पसंदीदा भारतीय भाषा में कंटेंट तलाश सकें।
2021 में पैचवॉल पर विभिन्न श्रेणियों, जैसे मूवीज़, टीवी शो, म्यूज़िक, किड्स एंटरटेनमेंट आदि में 2000 करोड़ से ज्यादा इंटरैक्शन दर्ज हुए। पैचवॉल ने 2020 से28 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि की और प्लेटफॉर्म पर बिताए जाने वाले समय में दोगुना वृद्धि हुई।
लोगों के जीवन पर महामारी के प्रभाव के साथ, यूज़र्स महामारी के तनाव को दिमाग से हटाने के लिए घर पर बैठकर कंटेंट स्ट्रीम करने की ओर प्रवृत्त हुए। इसके चलते साल 2021 में मीडिया स्ट्रीमिंग के परिदृश्य में अपार वृद्धि हुई और उपभोक्ताओं द्वारा हाई डेफिनिशन व्यूईंग के साथ स्क्रीन देखने की शुरुआत हुई। शाओमी और रेडमी स्मार्ट टीवी पर उपभोक्ताओं के इंटरैक्शन के आधार पर पैचवॉल रिप्ले 2021 ने साल के दौरान भारत में एंटरटेनमेंट कंज़ंप्शन ट्रेंड्स का विवरण प्रस्तुत किया।
इस रिपोर्ट के अनावरण के बारे में श्री ईश्वर नीलकंतन, कैटेगरी लीड ने कहा, ‘‘शाओमी इंडिया ने भारतीय स्मार्ट टीवी बाजार में परिवर्तन ला दिया है। इसने उपभोक्ताओं को ऐसे उत्पाद प्रदान किए हैं, जो इनोवेटिव फीचर्स और सर्वश्रेष्ठ विशेषताओं का संगम प्रदान करते हैं। 7 मिलियन से ज्यादा डिवाईस बेचने के बाद और इस उद्योग में नं. 1कंपनी बने रहते हुए हम निरंतर स्मार्ट फंक्शनलिटीज़ प्रस्तुत करने के लिए काम कर रहे हैं, ताकि हमारे यूज़र्स का जीवन सुविधाजनक व मनोरंजक बने और उन्हें व्यूईंग का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्राप्त हो। रेडमी और शाओमी के हमारे टीवी के साथ कंटेंट फर्स्ट के दृष्टिकोण के अंतर्गत हम 30 से ज्यादा पार्टनर्स और 77 से ज्यादा फ्री लाईव चैनल्स के साथ काम कर रहे हैं, ताकि हमारे यूज़र्स को सबसे विशाल संग्रह मिले।
महामारी फैलने के दौर में, 2021 में ज्यादा यूज़र्स ने पैचवॉल का उपयोग कर नया व आकर्षक कंटेंट तलाशा। पैचवॉल रिप्ले 2021 रिपोर्ट द्वारा हमने 2018 में पैचवॉल के लॉन्च होने के बाद से पैचवॉल यूज़र्स की मनोरंजन की पसंदों और उनमें क्या परिवर्तन आया है, यह रिकॉर्ड कर लिया है। इसमें विस्तार से बताया गया है कि भारतीयों ने 2021 में सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर क्या देखा।’’
2021 का साल ओलिंपिक्स जैसी बहु-प्रतीक्षित स्पोर्टिंग ईवेंट्स का साल था। भारतीयों ने प्रतिष्ठित ओलिंपिक गेम्स में अपने पसंदीदा स्पोटर््स देखे। 2021 में प्रमुख स्पोर्टिंग ईवेंट्स की खोज पैचवॉल पर की गई। 70 प्रतिशत से ज्यादा घरों में नीरज़ चोपड़ा को देखने के लिए ट्यून इन किया और ओलिंपिक्स जैवलिन थ्रो फाईनल्स में उन्हें गोल्ड-विनिंग जैवलिन थ्रो करते देखा। चोपड़ा को 2021 टोक्यो ओलिंपिक्स में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक लाते हुए 18.49 लाख घरों में देखा गया। इसके अलावा, 2021 में सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले टीवी सेट भारत-पाक मैच के दौरान दर्ज हुए, जब 22.71 लाख एक्टिव टीवी सेट्स पर यह गेम स्ट्रीम हुआ। इस मैच को किसी भी अन्य क्रिकेट मैच के मुकाबले 89 प्रतिशत ज्यादा संलग्नता मिली। क्रिकेट मैच और जैवलिन थ्रो द्वारा मिलकर पैचवॉल पर निर्मित ट्रैफ़िक ईडन गार्डन जैसे 48 स्टेडियम के भरे जाने के बराबर था।
टाईटल्स की हाई-डेफिनिशिन व्यूईंग के लिए मजबूत मांग
यूज़र्स अपने घरों में बेहतर थिएटर अनुभव तलाशते रहे। साल 2021 में 4के व्यूईंग के लिए मजबूत मांग दर्ज हुई। पैचवॉल पर 4के कंटेंट के लिए 1.38 करोड़ क्लिक दर्ज हुईं। 4के में स्ट्रीम किए गए कुछ शीर्ष टाईटल राया एंड द लास्ट ड्रैगन, लूसा, एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर, ब्रेव और कैप्टन अमेरिका फर्स्ट एवेंजर हैं। इसके अलावा डॉल्बी विज़न बड़ी संख्या में पैचवॉल यूज़र्स का चहेता बना। डॉल्बी विज़न कंटेंट को 1.21 करोड़ क्लिक प्राप्त हुईं। डॉल्बी विज़न में देखे गए शीर्ष टाईटल गोडज़िला वर्सेस किंग, टेनेट, लोकी, एवेंजर्स एंडगेम और द फाल्कन एंड विंटर सोल्जर थे।
नए टाईटल्स की खोज
पैचवॉल यूज़र्स को भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय टाईटल की विस्तृत पहुंच प्रदान करने वाला एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, जहां यूज़र्स ने नई शैलियां एवं टाईटल्स देखे। 2 लाख से ज्यादा यूज़र्स ने प्रतिदिन यूनिवर्सल सर्च द्वारा मूवीज़, न्यूज़ स्टोरीज़, एवं नए शो तलाशे। सबसे ज्यादा सर्च किए गए शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा, अनुपमा, मिमी, शेरशाह, द कपिल शर्मा शो, एवं 8के कंटेंट थे। इस साल भारतीयों की मनोरंजन की रुचि में भी विस्तार हुआ। 39 प्रतिशत घरों में कंटेंट उनकी मातृभाषा से अलग दूसरी भाषा में देखा गया। सबसे सर्च किए गए कंटेंट मलयालम, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मराठी के थे और सबसे ज्यादा देखे गए नॉन-हिंदी टाईटल जय भीम, दृष्यम 2, मालिक, द ग्रेट इंडियन किचन और क्रैक थे।
2021 के शीर्ष टाईटल
पैचवॉल बॉक्स ऑफिस की पहुंच देश में सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन के बराबर रही, क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर मूवीज़ खोजने और स्ट्रीम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स आए। मूवीज सर्च के मामले में संलग्नता में 88 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। कारगिल युद्ध पर आधारित सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शेरशाह 40दिनों तक टॉप 10 टुडे चार्ट में सबसे ऊपर रही। जय भीम भी 25 दिनों से ज्यादा समय तक भारत के टॉप 10 में ट्रेंड करती रही। 2021 की कुछ शीर्ष मूवीज़ हैं, सरदार उधम सिंह, क्रैक, और टेनेट।
पैचवॉल के बिंज इंडेक्स पर भी शीर्ष मूवीज़ और सीरीज़ इसके 30 से ज्यादा कंटेंट पार्टनर्स एवं 77 से ज्यादा फ्री लाईव चैनल्स पर दर्ज हुईं। डिज़्नी$ हॉटस्टार की शीर्ष मूवीज़ शांग-ची एंड द लीजेंड ऑफ टेन रिंग्स, ब्लैक विडो, एवं बैल बॉटम थीं। पैचवॉल पर प्लेटफॉर्म की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज़ लोकी, हॉकआई, नवंबर स्टोरी, एवं फाल्कन विंटर सोल्जर थीं। एमेज़ॉन प्राईम वीडियो की शीर्ष मूवी गोडजिला वर्सेस कोंग थी जबकि शीर्ष की सीरीज़ फैमिली मैन सीज़न 2 थी। प्लेटफॉर्म की अन्य शीर्ष मूवीज़ में मास्टर (सननैक्स्ट), वकील साब (एएचए), रश्मि रॉकेट (ज़ी5), राधे (ज़ी5) आदि हैं।
बच्चों के एंटरटेनमेंट-बेस्ड टाईटल्स ने स्ट्रीमिंग के रिकॉर्ड तोड़े
पैचवॉल की रिपोर्ट में 2021 में बच्चों के मनोरंजन के ट्रेंड भी शामिल हैं। अभिभावकों ने 150 करोड़ बार पैचवॉल पर भरोसा कर किड्स मोड सेशन में अपने बच्चों को कंटेंट देखने दिया, जिससे सेशंस में 52 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई। देखी गई शीर्ष शैलियों में एडुटेनमेंट, म्यूज़िकल, कॉमेडी, माइथोलॉजी, सुपरहीरो, एवं साईंस फिक्शन हैं। सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए गए किरदार छोटा भीम, शिन चैन, पेप्पा पिग, एल्सा, ऐना और लूसा हैं।
ट्रेंडी म्यूज़िक के साथ वॉल्यूम में वृद्धि
भारत के घरों से पैचवॉल पर 130 करोड़ मिनट का डांस एवं म्यूज़िक कंज़ंप्शन दर्ज हुआ। जब दुनिया में लॉकडाउन लगा था और बाहर निकलने, रेस्टोरैंट, पब्स, एवं डिस्क आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध था, तब भारतीयों ने दिलजीत दोसांझ, अरिजित सिंह, श्रेया घोषाल, नेहा कक्कड़, और जुबिन नौटियाल की मधुर धुनों को स्ट्रीम किया। परम सुंदरी, वाठी कमिंग, रातां लंबियां, बचपन का प्यार और सीटी मार जैसे लोकप्रिय म्यूज़िक वीडियो स्ट्रीम कर यूज़र्स ने डांस की प्रैक्टिस भी की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved