टेक कंपनी Xiaomi कमाल की टेक्नोलॉजी मार्केट मे लेकर आई है, जिसका नाम HyperCharge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। Xiaomi 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी (wired charging technology) सिर्फ 8 मिनट में ही स्मार्टफोन को फूल चार्ज कर देती है। HyperCharge फास्ट 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी के अलावा कंपनी ने 120W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मार्केट मे ला रहा है। ट्विटर पर ट्वीट किए गए एक वीडियो मे दिखाया गया है कि ये वायर्ड टेक्नोलॉजी सिर्फ 8 मिनट मे फोन को फुल चार्ज कर देता है, और वायरलेस 120W चार्जिंग भी सिर्फ 15 मिनट मे आपके फोन को फुल चार्ज कर देता है।
कंपनी ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किए गए एक ट्वीट वीडियो मे दिखाया है कि शियोमी की 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4,000 mAh वाली बैटरी को सिर्फ 40 सेकेंड मे 10% और 3 मिनट मे 50% और बैटरी को फुल चार्ज करने में इसे सिर्फ 8 मिनट लगते हैं।
वहीं 120 W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी में ये टेक्नोलॉजी 4,000 mAh वाली बैटरी को 1 मिनट मे 10%, 7 मिनट मे 50% और फुल चार्ज सिर्फ 15 सेकेंड में करती है।
Charge up to 100% in just 8 minutes using wired charging and 15 minutes wirelessly! #XiaomiHyperCharge
Too good to be true? Check out the timer yourself! #InnovationForEveryone pic.twitter.com/muBTPkRchl
— Xiaomi (@Xiaomi) May 31, 2021
कंपनी ने 120W वायर्ड और 120W वायरलेस हाइपर चार्ज सॉल्यूशंस को Xiaomi Mi 11 Pro के कस्टम बिल्ड वर्जन में इस्तेमाल कर रही है। 120W वायरलेस HyperCharge टेक्नोलॉजी पिछले साल अक्टूबर में आई शियोमी की 80W वायरलेस चार्जिंग की दूसरी अपडेटेड वर्जन है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved