• img-fluid

    Xiaomi लेकर आई 200W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी, अब 8 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा आपका फोन

  • June 01, 2021


     टेक कंपनी Xiaomi कमाल की टेक्नोलॉजी मार्केट मे लेकर आई है, जिसका नाम HyperCharge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। Xiaomi 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी (wired charging technology) सिर्फ 8 मिनट में ही स्मार्टफोन को फूल चार्ज कर देती है। HyperCharge फास्ट 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी के अलावा कंपनी ने 120W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मार्केट मे ला रहा है। ट्विटर पर ट्वीट किए गए एक वीडियो मे दिखाया गया है कि ये वायर्ड टेक्नोलॉजी सिर्फ 8 मिनट मे फोन को फुल चार्ज कर देता है, और वायरलेस 120W चार्जिंग भी सिर्फ 15 मिनट मे आपके फोन को फुल चार्ज कर देता है।

    कंपनी ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किए गए एक ट्वीट वीडियो मे दिखाया है कि शियोमी की 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4,000 mAh वाली बैटरी को सिर्फ 40 सेकेंड मे 10% और 3 मिनट मे 50% और बैटरी को फुल चार्ज करने में इसे सिर्फ 8 मिनट लगते हैं।

    वहीं 120 W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी में ये टेक्नोलॉजी 4,000 mAh वाली बैटरी को 1 मिनट मे 10%, 7 मिनट मे 50% और फुल चार्ज सिर्फ 15 सेकेंड में करती है।

    कंपनी ने 120W वायर्ड और 120W वायरलेस हाइपर चार्ज सॉल्यूशंस को Xiaomi Mi 11 Pro के कस्टम बिल्ड वर्जन में इस्तेमाल कर रही है। 120W वायरलेस HyperCharge टेक्नोलॉजी पिछले साल अक्टूबर में आई शियोमी की 80W वायरलेस चार्जिंग की दूसरी अपडेटेड वर्जन है।



    80W वायरलेस चार्जिंग की मदद से यह टेक्नोलॉजी 4,000 mAh वाली बैटरी को सिर्फ 19 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है। कंपनी ने 120W चार्जिंग सॉल्यूशन की घोषणा Mi 10 Ultra के साथ की है, जो कि 4,500 mAh की बैटरी के साथ मार्केट में आया है, ये टेक्नोलॉजी इस फोन की बैटरी को सिर्फ 23 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है ।

    Share:

    Oppo A16 फोन को मिला FCC सर्टिफिकेशन, इन फीचर्स के साथ जल्‍द हो सकता है लॉन्‍च

    Tue Jun 1 , 2021
    टेक कंपनी Oppo का दमदार व नया Oppo A16 स्मार्टफोन काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। अब इसे लेकर एक और नई खबर सामने आई है। Oppo A16 को अब अमेरिका (America) से भी एफसीसी सर्टीफिकेशन मिल गई है। इससे पहले इस फोन को दूसरी सर्टीफिकेशन एजेंसी जैसे यूरोप की ईसीसी, सिंगापुर(Singapore) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved