नई दिल्ली (New Delhi)। टेक कंपनी शाओमी ने Xiaomi 13 सीरीज के नए फोन Xiaomi 13 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। Xiaomi 13 Pro को कुछ दिन पहले ही चीन में लॉन्च किया गया है। Xiaomi 13 Pro के साथ स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। Xiaomi 13 Pro की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी। ऑफलाइन उपलब्धता के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा Xiaomi 13 की भारत में लॉन्चिंग को लेकर भी कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।
Xiaomi 13 Pro की कीमत
Xiaomi 13 Pro की भारतीय कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक जानकारी नहीं दी है, लेकिन चीन में Xiaomi 13 Pro के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,999 चीनी युआन यानी करीब 61,000 रुपये रखी गई है।
Xiaomi 13 Pro की स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 13 Pro को शाओमी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 से ठीक पहले लॉन्च किया है। Xiaomi 13 Pro के साथ ही शाओमी ने कैमरा सेंसर ब्रांड Leica के साथ साझेदारी की घोषणा की है। Xiaomi 13 Pro दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें Leica काs 75mm का फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
Xiaomi 13 Pro में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX989 सेंसर है। इसके अलावा दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है और तीसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Xiaomi 13 Pro में 6.73 इंच की 2K OLED डिस्प्ले है जिसके साथ डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट है और HDR10+ भी मिलता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 4820mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W की वायर चार्जिंग का सपोर्ट है और 50W तक की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है।
Xiaomi 13 Pro में 12 जीबी तक LPDDR5X रैम और 512 जीबी तक की UFS 4.0 स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.3 और NFC का सपोर्ट मिलता है। फोन के साथ IP68 की रेटिंग मिलती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved