• img-fluid

    Xiaomi 12S अल्ट्रा कॉन्सेप्ट को मिला ‘मॉड्यूलर फोन कैमरा’, जानिए खासियत

  • November 05, 2022

    नई दिल्ली: चीनी ब्रांड Xiaomi के फाउंडर लेइ जुन ने Xiaomi 12S अल्ट्रा कॉन्सेप्ट का हाल ही में ट्विटर पर अनावरण किया था. कॉन्सेप्ट फोन रेगूलर Xiaomi 12S अल्ट्रा जैसा दिखता है, लेकिन इसमें मॉड्यूलर अटैचमेंट लगाकर इसे मिररलेस कैमरा में बदला जा सकता है. इस स्मार्टफोन के आने के बाद DSLR कैमरा की जरूरत खत्म हो जाएगी. ये स्मार्टफोन एक हाई-एंड डिवाइस होगा, जिसमें नेक्स्ट लेवल के फोटोग्राफी फीचर्स मिल सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने जर्मनी की कैमरा बनाने वाली कंपनी Leica के साथ पार्टनरशिप की है.

    स्मार्टफोन में 1-inch का प्राइमरी सेंसर वाला कैमरा होगा. यह एक नियमित फ्लैगशिप कैमरा के रूप में कार्य करेगा. हालांकि, इस सेंसर को Leica M सीरीज लेंस से जोड़ा जा सकता है. बता दें कि जब कैमरा एक लेंस से अटैच होगा, तो यूजर्स फोकल लंबाई को उसी तरह एडजस्ट कर सकेंगे, जैसे वे एक मिररलेस कैमरे पर करते हैं. इसके अलावा ग्राहक Xiaomi 12S Ultra की सभी UI सुविधाओं जैसे हिस्टोग्राम, फोकस पीकिंग और 10-बिट RAW का भी उपयोग कर सकेंगे.

    पिछले मॉड्यूलर कैमरा डिजाइन को देगा मात
    Xiaomi कैमरा अटैचमेंट लाने वाला पहला ब्रांड नहीं है. इससे पहले मोटो जेड सीरीज के फोन के लिए मोटोरोला ने कैमरा अटैचमेंट पेश किया था. हालाकि, यह अटैचमेंट विशेष रूप से किसी विशेष फोन के लिए बनाए गए हैं और इनका उपयोग किसी अन्य डिवाइस साथ नहीं किया जा सकता है.


    इसके अलावा पिछले मॉड्यूलर अटैचमेंट वाले स्मार्टफोन में पहले से ही अपने लेंस के साथ एक स्मार्टफोन कैमरा मिलता है, जिसका एक निश्चित फोकल लेंथ लेंस होता है. इसका मतलब है कि जब आप एक बाहरी लेंस जोड़ते हैं, तो तस्वीर लेते समय आप जिस लाइट को कैप्चर करेंगे, वह दोनों लेंसों से होकर गुजरेगी. इस कारण इमेज को कम लाइट मिलती थी.

    Xiaomi मॉड्यूलर नहीं हैं ये दिक्कतें
    हालांकि, Xiaomi के नए कॉन्सेप्ट में ये दिक्कतें नहीं हैं. फोन लीका एम-सीरीज माउंटिंग लेंस का सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स को इन लेंसों में से सेलेक्ट या स्विच करने का विकल्प मिलता है. फोन में दूसरा डेडिकेटेड 1-इंच का सेंसर है जो तभी काम करता है जब आप इनमें से किसी एक लेंस को अटैच करते हैं. इस सेकेंडरी सेंसर के सामने कोई निश्चित फोकल लेंथ लेंस नहीं है (यही वजह है कि इसे केवल एक मॉड्यूलर लेंस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है).

    DSLR जैसी तस्वीरें करेगा क्लिक
    इसे डस्ट और वाटर से बचाने के लिए इसमें कांच की एक लेयर लगी है. इस बीच फोन का प्राइमरी सेंसर वैनिला 12S अल्ट्रा पर इस्तेमाल होने वाला 1 इंच का ही रहता है. Xiaomi का दावा है कि यह DSLR के समान क्वालिटी वाली तस्वीरें क्लिक कर सकता है. फिलहाल यह बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है.

    Share:

    रिश्तों को किया शर्मसार, सगे चाचा ने 10 साल की भतीजी से किया बलात्कार

    Sat Nov 5 , 2022
    किशनगंज: बहादुगंज थाना क्षेत्र के कोई मरी में मानवता को शर्मसार करते हुए चाचा ने अपनी 10 वर्षीय भतीजी से बलात्कार किया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन घटना से लोग बेहद आक्रोशित हैं. सगे चाचा द्वारा अपनी ही भतीजी के साथ किया गया दुष्कर्म का यह मामला जानकर लोग सकते में हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved