img-fluid

शी जिनपिंग ने LAC पर तैनात चीनी सैनिकों से की वीडियो कान्फ्रेंसिंग, पूछा- ताजा सब्जियां मिल रही हैं न

January 21, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा (India-China Boarder) पर तैनात सैनिकों (soldiers) से वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत की और उनकी युद्ध तैयारियों का जायजा लिया. आधिकारिक मीडिया ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी.

शी ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) मुख्यालय से शिनजियांग सैन्य कमान के तहत खंजराब में सीमा पर तैनात सैनिकों को संबोधित किया. शी चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और पीएलए के प्रमुख भी हैं. चीन की आधिकारिक मीडिया में दिखाए गए वीडियो के अनुसार, शी ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि किस प्रकार ‘हाल के वर्षों में, क्षेत्र में लगातार बदलाव हो रहा है’ और किस प्रकार इसने सेना को प्रभावित किया है.


सैनिकों ने क्या कहा?
रिपोर्ट के अनुसार, सैनिकों में से एक ने जवाब दिया कि वे अब ’24 घंटे’ सीमा की निगरानी कर रहे हैं. शी ने उनकी स्थिति के साथ ही यह भी सवाल किया कि क्या उन्हें दुर्गम इलाके में ताजी सब्जियां मिल रही हैं. आधिकारिक मीडिया के अनुसार, शी ने जवानों से ‘सीमा पर उनकी गश्त और प्रबंधन कार्य के बारे में’ सवाल किया. उन्होंने सैनिकों की सराहना करते हुए उन्हें अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया.

मामला क्या है?
पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग झील क्षेत्र में पांच मई, 2020 को हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन के बीच गतिरोध शुरू हो गया था. पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध के संबंध में दोनों पक्षों के बीच उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता के 17 दौर हो चुके हैं, लेकिन बाकी मुद्दों के समाधान में कोई खास प्रगति नहीं हुई.

भारत ने जोर दिया है कि चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति जरूरी है.हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भी भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी.

Share:

वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, 21 दिन में पथराव की चौथी घटना

Sat Jan 21 , 2023
कटिहार। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) पर एक बार फिर पथराव की घटना सामने आई है, न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) से हावड़ा (Hawra) जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर बिहार के कटिहार जिले में पथराव (Stone pleting) हुआ है। पथराव की इस घचना में ट्रेन की C6 बोगी की खिड़की का शीशा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved