• img-fluid

    शी जिनपिंग पश्चिमी देशों के टीकों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं, विरोध प्रदर्शन जारी

  • December 05, 2022

    वाशिंगटन। चीन के कई हिस्सों में कोविड-19 लॉकडाउन के खिलाफ हुए प्रदर्शनों को सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती माना जा रहा है। लेकिन अमेरिका के नेशनल इंटेलिजेंस निदेशक एवरिल हाइन्स ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कोविड-19 के पश्चिमी टीकों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है और विरोध के बावजूद भी कम्युनिस्ट पार्टी सरकार को कोई खतरा नहीं है।

    कैलिफोर्निया में वार्षिक रीगन नेशनल डिफेंस फोरम में बोलते हुए हाइन्स ने कहा कि वायरस के सामाजिक और आर्थिक प्रभाव के बावजूद शी पश्चिम से एक बेहतर टीका लेने के लिए तैयार नहीं है, और वह ओमीक्रॉन के खिलाफ प्रभावी टीके पर भरोसा कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि चीन ने किसी भी विदेशी कोविड टीकों को मंजूरी नहीं दी है।


    बता दें कि, बीते 11 नवंबर को चीन ने कोविड नियंत्रण की 20 सूत्री नई नीति जारी की। इसमें क्वैरेंटीन अवधि घटाने, पूरे शहर या इलाके के बजाय सिर्फ संक्रमण ग्रस्त क्षेत्र विशेष में लॉकडाउन लगाने और संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों पर लगने वाले प्रतिबंधों ढिलाई, आदि जैसे उपाय शामिल हैँ। इस एलान के बाद लोगों में सख्ती में रियायत मिलने की उम्मीद जगी थी। लेकिन इसी बीच उरुमची की घटना हो गई।

    इस बीच चीन में कोविड संक्रमण का नया दौर आया हुआ है। शनिवार को नए संक्रमण के 39 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए। समझा जाता है कि चीन सरकार एक तरफ सख्ती के खिलाफ बढ़ते असंतोष और दूसरी तरफ संक्रमण के नए दौर से निपटने की नई चुनौती के बीच घिर गई है।

    Share:

    ईरान ने परमाणु ऊर्जा संयंत्र का शुरू किया निर्माण, दो अरब डॉलर की लागत से होगा तैयार

    Mon Dec 5 , 2022
    तेहरान। ईरान ने शनिवार को परमाणु ऊर्जा संयंत्र का निर्माण शुरू करने का एलान किया। ईरान के सरकारी टीवी चैनल के मुताबिक कारून नाम से 300 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता वाला संयंत्र आठ साल में दो अरब डॉलर की लागत से तैयार होगा। परमाणु समझौते से अमेरिका के हाथ खींचने के बाद लागू पाबंदियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved