img-fluid

एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान की जांच करने वाली एक्स-रे मशीन में लगी आग

July 12, 2023

एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में गहमागहमी का माहौल

इन्दौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport of Indore) पर आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां से जाने वाले यात्रियों के सामान की सुरक्षा जांच (Security Check) के लिए लगी एक्सरे स्कैनर मशीन में आग लग गई। मशीन से निकलता धुआं (Fog) पूरे टर्मिनल बिल्डिंग में भर गया, जिससे यहां मौजूद यात्री और स्टाफ (Staff) घबरा गया। स्टाफ ने तुरंत मशीन पर अग्निशमन का इस्तेमाल किया और फायर ब्रिगेड को भी सूचना देकर बुलाया, जिन्होंने आग बुझाई।


विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह करीब 9.30 बजे की है। एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के डिपार्चर हॉल में यहां से जाने वाले यात्रियों के सामान की जांच के लिए बैगेज स्कैनर एक्सरे मशीनें लगी हैं। जिस भी कंपनी की उड़ानों का समय होता है, वह कंपनी इन मशीनों पर अपने एक्सपर्ट एक्सरे स्कैनर्स को बैठाती है और वे ही इससे गुजरते हुए सामान की जांच करते हैं। आज सुबह इनमें से एक मशीन से अचानक धुआं निकलने लगा। तेजी से धुआं निकलता देख, यहां मौजूद स्टाफ तुरंत मशीन से दूर हो गया। कुछ ही देर में पूरा एयरपोर्ट टर्मिनल धुएं से भर गया। स्टाफ ने तुरंत मशीन पर अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल करते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। मशीन पैक होने के कारण आग की लपटें नजर नहीं आ रही थीं, लेकिन तेजी से धुआं निकल रहा था। अधिकारियों ने बताया कि मशीन में संभवत: शार्ट सर्किट के कारण आग लगने और धुआं निकलने की घटना हुई थी, जिसे तुरंत काबू कर लिया गया। टर्मिनल बिल्डिंग में धुआं भर जाने से उसे निकालने के लिए ब्लोअर्स का भी इस्तेमाल किया गया। धुएं के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा

Share:

बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने स्पीकर पर कुर्सियां फेंकीं

Wed Jul 12 , 2023
पटना। बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र (Monsoon session of the Bihar Assembly) के दौरान बीजेपी (BJP) हमलावर रही। कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायकों ने कुर्सियां फेंककर हंगामा किया। बीजेपी विधायक वेल में आकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। कुर्सी-टेबल उठाकर पटकने लगे। हंगामा के चलते कार्यवाही सिर्फ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved