• img-fluid

    माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल आउटेज के X पोस्ट वायरल, Elon Musk से कर दी नई नौकरी की डिमांड

  • July 21, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। Microsoft आउटेज (BSOD) के कारण एविएशन और बैंकिंग (Aviation and Banking)के अलावा कई सेक्टर्स (Sectors)को काम करने में काफी परेशानी हुई। सोशल मीडिया (social media)पर इस आउटेज से जुड़े खूब मीम भी बने। माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल आउटेज को लेकर अब एक फेक क्राउडस्ट्राइक एम्प्लॉयी के X पोस्ट वायरल हो रहे हैं। Vincent Flibustier नाम के फेक एम्प्लॉयी ने पूरे आउटेज की जिम्मेदारी ली है। 19 जुलाई को इस आउटेज के बाद X पर विन्सेंट ने एक के बाद एक कई मजाकिए पोस्ट किए। मजेदार बात यह है कि उन्होंने एलन मस्क से नई नौकरी की मांग भी कर दी।

    क्राउडस्ट्राइक के ऑफिस में फोटो


    इस पोस्ट में विन्सेंट ने खुद को साइबरसिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक का एक नया एम्प्लॉयी बताया। पोस्ट में उन्होंने ने लिखा कि क्राउडस्ट्राइक में उनका पहला दिन है और एक छोटे से अपडेट को रोलआउट करने के बाद वह दोपहर की छुट्टी ले रहे हैं। मजेदार बात यह है कि इस पोस्ट में विन्सेंट ने खुद का एक डॉक्टर्ड यानी एडिट किया हुआ फोटो भी शेयर किया है, जिसमें वे क्राउडस्ट्राइक के ऑफिस के अंदर दिख रहे हैं। यह पोस्ट तेजी से वायरल हुआ और इसे 4.26 लाख से ज्यादा लाइक और 40 हजार रीपोस्ट मिले।

    एलन मस्क से मांगी नौकरी

    विन्सेंट इसी पोस्ट पर नहीं रुकते। उन्होंने कुछ घंटे बाद किए गए अपने अगले पोस्ट में लिखा कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। नौकरी से निकाले जाने की वजह बताते हुए विन्सेंट ने कहा कि उन्होंने क्राउडस्ट्राइक के कोड में बस एक लाइन बदली थी और इस छोटी गलती के कारण उनकी नौकरी चली गई। इसके बाद एक नए पोस्ट में उन्होंने Elon Musk (एलन मस्क) से अपने लिए एक नौकरी की मांग भी कर दी।

    नौकरी के पहले दिन थे काफी एक्साइटेड

    विन्सेंट ने एक वीडियो पोस्ट में कहा कि क्राउडस्ट्राइक में उनका पहला दिन था और वे काफी एक्साइटेड थे, लेकिन एक कोड में किया गया छोटा अपडेट उनकी नौकरी खा गया। इसी पोस्ट में उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने उन्हें काम पर वापस आने के लिए कहा है। बताते चलें कि X बायो के अनुसार विन्सेंट खुद को वायरल स्टंटमैन, ट्रेनर और डिजिटल सिटिजनशिप में टीजर बताते हैं। इसके अलावा उन्हें क्रिटिकल थिंकिंग और फेक न्यूज के स्पेशलिस्ट भी हैं।

    Share:

    भाजपा नेता बांसुरी स्वराज की जीत के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे सोमनाथ भारती, याचिका दायर

    Sun Jul 21 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । नई दिल्ली लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) से चुनाव (Election) जीतने वाली भाजपा नेता बांसुरी स्वराज (BJP leader Bansuri Swaraj) की जीत को हाई कोर्ट (High Court) में चुनौती दी गई है। चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी रहे आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती (Aam Aadmi Party leader Somnath Bharti) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved