नई दिल्ली (New Delhi)। Microsoft आउटेज (BSOD) के कारण एविएशन और बैंकिंग (Aviation and Banking)के अलावा कई सेक्टर्स (Sectors)को काम करने में काफी परेशानी हुई। सोशल मीडिया (social media)पर इस आउटेज से जुड़े खूब मीम भी बने। माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल आउटेज को लेकर अब एक फेक क्राउडस्ट्राइक एम्प्लॉयी के X पोस्ट वायरल हो रहे हैं। Vincent Flibustier नाम के फेक एम्प्लॉयी ने पूरे आउटेज की जिम्मेदारी ली है। 19 जुलाई को इस आउटेज के बाद X पर विन्सेंट ने एक के बाद एक कई मजाकिए पोस्ट किए। मजेदार बात यह है कि उन्होंने एलन मस्क से नई नौकरी की मांग भी कर दी।
क्राउडस्ट्राइक के ऑफिस में फोटो
इस पोस्ट में विन्सेंट ने खुद को साइबरसिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक का एक नया एम्प्लॉयी बताया। पोस्ट में उन्होंने ने लिखा कि क्राउडस्ट्राइक में उनका पहला दिन है और एक छोटे से अपडेट को रोलआउट करने के बाद वह दोपहर की छुट्टी ले रहे हैं। मजेदार बात यह है कि इस पोस्ट में विन्सेंट ने खुद का एक डॉक्टर्ड यानी एडिट किया हुआ फोटो भी शेयर किया है, जिसमें वे क्राउडस्ट्राइक के ऑफिस के अंदर दिख रहे हैं। यह पोस्ट तेजी से वायरल हुआ और इसे 4.26 लाख से ज्यादा लाइक और 40 हजार रीपोस्ट मिले।
First day at Crowdstrike, pushed a little update and taking the afternoon off ✌️ pic.twitter.com/bOs4qAKwu0
— Vincent Flibustier 👽 (@vinceflibustier) July 19, 2024
एलन मस्क से मांगी नौकरी
विन्सेंट इसी पोस्ट पर नहीं रुकते। उन्होंने कुछ घंटे बाद किए गए अपने अगले पोस्ट में लिखा कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। नौकरी से निकाले जाने की वजह बताते हुए विन्सेंट ने कहा कि उन्होंने क्राउडस्ट्राइक के कोड में बस एक लाइन बदली थी और इस छोटी गलती के कारण उनकी नौकरी चली गई। इसके बाद एक नए पोस्ट में उन्होंने Elon Musk (एलन मस्क) से अपने लिए एक नौकरी की मांग भी कर दी।
Here's a short video to explain what happened..
I'm waiting for my letter of dismissal. #Crowdstrike pic.twitter.com/bl4vPxX1E8
— Vincent Flibustier 👽 (@vinceflibustier) July 19, 2024
नौकरी के पहले दिन थे काफी एक्साइटेड
विन्सेंट ने एक वीडियो पोस्ट में कहा कि क्राउडस्ट्राइक में उनका पहला दिन था और वे काफी एक्साइटेड थे, लेकिन एक कोड में किया गया छोटा अपडेट उनकी नौकरी खा गया। इसी पोस्ट में उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने उन्हें काम पर वापस आने के लिए कहा है। बताते चलें कि X बायो के अनुसार विन्सेंट खुद को वायरल स्टंटमैन, ट्रेनर और डिजिटल सिटिजनशिप में टीजर बताते हैं। इसके अलावा उन्हें क्रिटिकल थिंकिंग और फेक न्यूज के स्पेशलिस्ट भी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved