img-fluid

बॉलीवुड पर भड़के WWE रेसलर वीर महान, फिल्मों के बहिष्कार की मांग कर पूछा- किसने हक दिया…

August 04, 2022


डेस्क। सोशल मीडिया पर बायकॉट का ट्रेंड चल पड़ा है। हिंदी इंडस्ट्री की कोई नई रिलीज हो और ट्विटर पर बायकॉट ट्रेंड न हो ऐसा नहीं हो सकता है। आमिर खान के विवादित बयानों की वजह से पहले बायकॉट लाल सिंह चड्ढा का ट्रेंड शुरू हुआ। फिर फिल्म ‘ओएमजी’ के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार द्वारा दिए गए तर्क की वजह से ‘रक्षा बंधन’ काे बायकॉट करने का आह्वान किया गया।

और अब घरेलू हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप में आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का बायकॉट शुरू हो गया। इन सब विवाद के बीच सोशल मीडिया पर एक और चीज वायरल हो रही है, वह है डब्लूडब्लूई में भारत का परचम लहराने वाले रिंकू सिंह का वीडियो। बता दें कि रिंकू सिंह उर्फ वीर महान अपने वीडियाे में फिल्मों और वेब सीरीज का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं।

दरअसर, वीर महान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियाे जारी करते हुए फिल्मों को बायकॉट करने की मांग की है। पूरे वीडियो में वीर महान ने वैसे तो किसी भी फिल्म का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी बातों से ऐसा लग रहा है कि वह ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ की बात कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रेसलर लिखते हैं, “धर्म,आस्था,ज़ाती,इतिहास का मजाक उड़ाने वाली फिल्मों और वेबसीरीज का विरोध करें आवाज उठाएं, देश और धर्म सर्वोपरि है।”


रिंकू राजपूत कहते हैं, “प्रणाम भारत, मैं हूं रिंकू राजपूत। अमेरिका में अभी रात के डेढ बज रहे हैं। मुझसे रहा नहीं गया। सोशल मीडिया पर मैंने कई मूवीज और वेब सीरीज के क्लिप्स देखें। जिसमें खुलेआम हमारी देवी और देवताओं अपमान किया जा रहा है। हमारी भारतीय संस्कृति और सभ्यता का मजाक उड़ा रहे हैं। आप सबको किसने हक दिया है लोगों की भावनाओं और आस्था का मजाक उड़ाने का? हरे शर्म करो! जो देश पूरे विश्व में अपनी संस्कृति, सभ्यता और इतिहास के लिए जाना जाता है, उसी देश की संस्कृति और सभ्यता का मजाक उड़ा रहे हो। और अश्लीलता के साथ दिखा रहे हो।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rinku Rajput (@veermahaan)

वीर महान आगे कहते हैं, “आप सभी देशवासियों से मेरा निवेदन है, आओ हम सब मिलकर, लोगों के भावनाओं के साथ खेलने वाली मूवीज और वेब सीरीज का बहिष्कार करें। और याद रखें देश और धर्म सर्वोपरि है। हर हर महादेव!”

Share:

कोरोना के नए मामलों में 16 फीसदी उछाल, एक दिन में मिले 19,893 मरीज

Thu Aug 4 , 2022
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटे में नए मामलों में करीब 16 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। एक दिन में कोरोना के 19,893 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,087,037 हो गई है। बुधवार को 17,135 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved