नई दिल्ली (New Delhi)। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India VS Australia ) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मुकाबला (final match) 7 जून (June 7) से खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Team India’s playing eleven) क्या होगी इसकी चर्चा भारतीय फैंस के साथ ऑस्ट्रेलियाई खेमें में भी जोरो-शोरो पर हैं। जी हां, डबल्यूटीसी फाइनल में भारतीय टीम कै बैटिंग क्रम तो लगभग तय है, मगर टीम इंडिया किस बॉलिंग अटैक (बॉलिंग अटैक) के साथ उतरेगी यह गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा का खेलना तो तय माना जा रहा है, मगर बचे तो स्पॉट के लिए चार दावेदार आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव हैं।
ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी (Assistant Coach Daniel Vettori) ने गुरुवार को बेकेनहैम के केंट कंट्री क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के प्रैक्टिस सेशन से पहले स्थानीय मीडिया के साथ बात की। उन्होंने खुलासा किया कि खिताबी मुकाबले में किस तरह की XI इंडिया मैदान में उतरेगी, इसको लेकर कोचिंग ग्रुप के बीच काफी चर्चा हुई थी।
हम उस पर बहस कर रहे हैं, मुझे लगता है कि जडेजा खेलेंगे क्योंकि उनकी बल्लेबाजी टीम को मजबूत बनाती है और उन्होंने दिखाया है कि वह नंबर 6 पर कितने सफल रहे हैं। फिर सवाल उस चौथे सीमर का और ठाकुर व अश्विन में से एक ऑलराउंडर का, लेकिन वे दोनों काफी अच्छे विकल्प हैं।’
रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में शानदार रहा है। यहां खेले 7 मैचों में इस ऑफ स्पिनर ने 28.11 की औसत से कुल 18 विकेट हैं, मगर ओवर के मैदान पर उन्होंने मात्र एक ही मैच खेला है। यह मैच उन्होंने 2014 में खेला था जहां उन्होंने 72 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए थे। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज भी हैं।
विटोरी ने कहा, ‘अश्विन एक अविश्वसनीय गेंदबाज हैं और वह ज्यादातर टीमों में पहली पसंद होंगे, मगर टीम के कॉम्बिनेशन को देखते हुए उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है।’
वहीं ओवल की पिच को लेकर विटोरी ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि ओवल हमेशा की तरह व्यवहार करेगा। यह एक अच्छा विकेट है, लेकिन यह स्पिनरों को बहुत कुछ दे सकता है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved