नई दिल्ली: अगर-मगर के बीच आखिरकार भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच ही गया. टेस्ट फॉर्मेट के सबसे बड़े मुकाबले में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के ओवल ग्राउंड में 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त दी है, लेकिन इंग्लैंड में कंगारुओं से पार पाना आसान नहीं होगा. ओवल के मैदान में भारत का रिकॉर्ड देखकर डर और बढ़ जाता है.
तेज और स्विंग गेंदबाजों की मददगार ओवल की पिच पर भारत का अब तक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा की फिक्र बढ़ा सकता है. इंग्लैंड के इस ग्राउंड पर 1936 से 2021 तक टीम इंडिया ने कुल 14 मैच खेले हैं. इसमें उसे 5 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. ओवल में भारत 85 साल में सिर्फ 2 मैच ही जीत पाया है, बाकी 7 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं. भारत ने कुल 24 पारी इस मैदान पर खेली हैं, जहां सर्वोच्च स्कोर 664 का है और सबसे कम स्कोर 94 रन का.
आखिरी मैच में मिली थी जीत
राहत की बात ये है कि टीम इंडिया को ओवल में अपने आखिरी टेस्ट मैच में जीत नसीब हुई थी. सितंबर 2021 में खेल गए इस मुकाबले में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 157 रन से हराया था. टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा मैच में शतक ठोक ‘मैन ऑफ द मैच’ बने थे. उस वक्त टीम की अगुआई विराट कोहली कर रहे थे.
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड में ही दी थी मात
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल भी इंग्लैंड में खेला गया था. साउथैम्प्टन के मैदान पर भारत का सामना न्यूजीलैंड से था. 6 दिन तक चले मैच में कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. टिम साउदी, काइल जैमिसन और ट्रेंट बोल्ट की पेस तिकड़ी के सामने टीम इंडिया के बैटर पहली पारी में 217 और दूसरी पारी में 170 रन ही बना पाए थे. मैच में कुल 7 विकेट लेने वाले काइल जैमिसन प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved