• img-fluid

    चार बार एसपी को पत्र लिखा फिर भी नहीं भरा बिल, कॉलोनी की बिजली कट गई

  • August 07, 2020

    Electric Bill Design

    उज्जैन। विद्युत वितरण कंपनी ने बियाबानी स्थित पुलिस कॉलोनी की कल शाम फिर बिजली काट दी। कॉलोनी पर विभाग का 2 लाख 60 हजार रुपए का बिल बकाया चल रहा है। इसके लिए बिजली कंपनी के अधिकारी चार बार एसपी को पत्र भी लिख चुके हैं। बिजली गुल होने से पुलिस परिवार सुबह नलों से पानी तक नहीं भर पाए।
    पिछले लगभग 8 महीने से बियाबानी स्थित पुलिस कॉलोनी तथा विद्युत मंडल के बीच बकाया बिल की राशि को लेकर लगातार खींचतान चल रही है। विद्युत मंडल के अधिकारी लाखों का बिल बकाया हो जाने के बाद से लगातार पुलिस विभाग से राशि जमा कराने की माँग कर रहे हैं। लगभग 4 माह पहले भी इसी बात को लेकर बिजली कंपनी ने पुलिस कॉलोनी की बत्ती काट दी थी। इसके बाद बड़े अधिकारियों के बीच चर्चा हुई थी और जल्द बिल जमा होने की बात कही गई थी। वल्लभनगर झोन के अधिकारियों के अनुसार उस दौरान बियाबानी स्थित पुलिस कॉलोनी पर करीब 1 लाख 60 हजार की बकाया राशि थी। यह अब बढक़र 2 लाख 60 हजार हो गई है। इसके भुगतान के लिए विभाग द्वारा 4 बार एसपी कार्यालय को पत्र लिखकर सूचित किया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद बिल नहीं भरा गया इसके कारण कल शाम पुलिस कॉलोनी की बिजली काटनी पड़ी। इस बारे में आज सुबह अग्रिबाण प्रतिनिधि ने एसपी मनोजकुमार सिंह से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि इस मामले में वे आरआई से जानकारी लेंगे तथा आगे की कार्रवाई करेंगे। इधर बिजली कट जाने के बाद आज सुबह जलप्रदाय के दौरान पुलिस परिवार पानी तक नहीं भर पाए।

    उज्जैन से हुई शिकायत पर मुख्यमंत्री ने खरगोन के अधिकारियों को हटाया
    उज्जैन। राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास होने की खुशी में कई जगह लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की थी लेकिन पुलिस द्वारा की ज्यादती के बाद उज्जैन से शिकायत हुई तथा कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर शिलान्यास वाले दिन 5 अगस्त को खरगोन में कुछ आम नागरिकों ने खुशी मनाई थी तथा आतिशबाजी की थी, इस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा मारपीट की गई थी और वीडियो वायरल हुआ था। इसकी शिकायत उज्जैन से लाईव उज्जैन न्यूज के द्वारा की गई थी तथा मुख्यमंत्री को कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था। इस मामले में मुख्यमंत्री को ट्वीटर पर जानकारी दी गई थी। शासन द्वारा खरगोन के एसडीएम एवं एसडीओपी को हटा दिया गया है।

    Share:

    होम आइसोलेट होंगे बिना लक्षण के मरीज

    Fri Aug 7 , 2020
    सीएम शिवराज के निर्देश पर गाइडलाइन जारी भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कोरेाना संक्रमित मरीजों के लिए होम आइसोलेट की व्यवस्था की जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से जारी निर्देश के बाद राज्य सरकार ने भी होम आइसोलेट को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत कम लक्षण या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved