img-fluid

नेहरू पार्क में गलत बिछा दी पटरियां

May 02, 2023

  • पटरियों की खराबी के चलते जोधपुर से लाई जाने वाली रेल का मामला रोका
  • अब फिर उखाड़ेंगे…नए सिरे से लगाएंगे

इंदौर (Indore)। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत नेहरू पार्क (Nehru Park) को संवारने के साथ-साथ वहां बच्चों की रेल चलाने के लिए पिछले दिनों पटरियां बिछाई गई थीं, लेकिन विशेषज्ञों ने जब पटरियों की पड़ताल की तो उनमें से कई पटरियों में तकनीकी गड़बडिय़ां मिलीं। कई जगह पटरियां ऊंची-नीची बिछाई गई हैं, जिन्हें हटाकर फिर से नई बिछाई जाएंगी।


जोधपुर की एक फर्म को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने नेहरू पार्क में रेल चलाने का ठेका दिया था। कंपनी ने ही जोधपुर में बच्चों की रेल तैयार करा ली है, जिसमें एक इंजन और चार बोगियां हैं। पिछले सप्ताह इन्हें इंदौर लाने की तैयारी थी, लेकिन पटरियों में आई तकनीकी दिक्कत के चलते रेल लाने से रोक दिया गया। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों के मुताबिक करीब 8 से 10 हिस्सों में पटरियों में गड़बड़ी सामने आई है। इनमें कई स्थानों पर पटरियां ऊंची-नीची होने के साथ-साथ उन्हें कई जगह ठीक ढंग से नहीं लगाया गया है, जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना होने के चलते फिर से कई जगह पटरियां निकालकर उन्हें विशेषज्ञों की देखरेख में लगाया जाएगा। यह कार्य एक सप्ताह तक चलेगा और उसके बाद जोधपुर से रेल का इंजन और बोगियां बुलवाई जाएंगी।

Share:

पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 3,325 नए केस, सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 44,000 के पार

Tue May 2 , 2023
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,325 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार से तुलना करें तो नए मामलों में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है। इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 44 हजार के पार पहुंच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved