img-fluid

UP में गलत हो रहा है, अब पुलिस पर ही जुर्माना लगाना पड़ेगा… सिस्टम के रवैये पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

  • April 07, 2025

    नई दिल्ली: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) संजीव खन्ना ने उत्तर प्रदेश में सिविल विवादों को आपराधिक मामलों में बदलने पर नाराजगी जाहिर की है. सीजेआई ने कहा कि यूपी में जो हो रहा है, वह गलत सरासर है. रोजाना सिविल मुकदमों को आपराधिक मामलों में बदला जा रहा है.सिस्टम के रवैये पर सुप्रीम कोर्ट सख्त टिप्पणी की है, इसके साथ ही कोर्ट ने आगे से जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी है.

    कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह बेतुका है, सिर्फ पैसे न देने को अपराध नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मैं जांच अधिकारी को गवाह के कटघरे में आने को कहूंगा. जांच अधिकारी को गवाह के कठघरे में खड़े होकर अपराध का मामला बनाने दें. यही सही रहेगा. आगे से इस तरह के किसी भी मामले के आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.


    कोर्ट ने कहा कि हम निर्देश देते हैं, उसे सबक सीखने दें, यह चार्जशीट दाखिल करने का तरीका नहीं है. यह अजीब है कि यूपी में यह आए दिन हो रहा है, वकील भूल गए हैं कि सिविल अधिकार क्षेत्र भी है. सीजेआई ने कहा कि मैं पुलिस उप- महानिदेशक से भी इस मामले में पहल करने के लिए कहूंगा. यह गलत है.हम इस मामले को पासओवर कर रहे हैं, लेकिन अब जो भी मामला (यूपी में) आएगा, हम पुलिस पर जुर्माना लगाएंगे.

    सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के मामलों को लेकर पिछले साल दिसंबर में कहा था कि यहां सिविल विवादों को आपराधिक मामलों के रूप में देखा जा रहा है. यह एक चिंता का विषय है. उन्होंने उस समय धोखाधड़ी और विश्वासघात के मामले पर लगी याचिका पर विचार करते हुए ये कहा था. कोर्ट ने कहा था कि यहां लगातार दीवानी विवाद को आपराधिक विवाद में बदला जा रहा है. उन्होंने कहा था कि यह गलत प्रथा है और ऐसा नहीं होना चाहिए.

    Share:

    दारुल उलूम देवबंद में महिलाओं की एंट्री पर लगा बैन? जानें वजह

    Mon Apr 7 , 2025
    सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्थित दारुल उलूम देवबंद में महिलाओं और बच्चों की एंट्री पर एक बार फिर से रोक लगा दी गई है. इस बार ये फैसला दारुल उलूम देवबंद में हो रही प्रवेश परीक्षाओं को लेकर लिया गया है. महिलाओं और बच्चों की एंट्री पर ये पाबंदी परीक्षा देने आने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved