पटना। रघुवंश प्रसाद सिंह के बहाने बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद पर सीधा निशाना साधा है। मोदी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह एक गलत पार्टी में अच्छे आदमी की तरह रहे। वे राजद के कौरव दल में महारथी कर्ण थे।
सुशील मोदी ने कहा कि रघुवंश प्रसाद को रोक लालू प्रसाद की पार्टी ने धर्मयुद्ध की घोषणा से पहले अपनी पराजय सुनिश्चित कर ली है। रघुवंश बाबू तो उसी समय पार्टी छोड़ देते, जब राजद ने ऊंची जाति के गरीबों को दस फीसद आरक्षण देने के मोदी सरकार के फैसले का खुलकर विरोध किया था। मोदी ने कहा कि धैर्य की भी एक सीमा होती है।
लालू ने बेच दिया राजद को
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सम्पत्ति का लोभ, परिवारवाद और पुत्रमोह ने लालू प्रसाद की राजनीतिक पारी लगभग समाप्त कर दी है। लालटेन के पूरी तरह बुझने से पहले की उसकी भभक दिख रही है। जो लोग पिछले 30 साल में सामाजिक न्याय के उनके झांसे में आये, वे धीरे-धीरे उनसे अलग होते चले गए। जो किसी मजबूरी में उनके साथ हैं, उन्हें किनारे लगा दिया गया। पैसे या जमीन लिखवाने के बदले टिकट देने वाले लालू प्रसाद ने पार्टी को अमीरों के हाथ बेच दिया। राजद अब राज्यसभा में भी गरीब-गुरबा को नहीं भेजता। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved