• img-fluid

    डोर की पैकिंग पर लिखा, पतंग उड़ाने के उपयोग की नहीं

  • January 10, 2022

    • फिर भी पतंग दुकानों पर मिल रही चाइना डोर

    इंदौर। चाइना डोर (china door) के लिए हर बार प्रशासन और पुलिस विभाग (Police Department) कई बंदिशें लगाता है, लेकिन हर बार यह चोरी छिपे बाजारों में बिक जाती है। इस बार भी चाइना की डोर खुले आम पतंग बाजारों में उपलब्ध है, जिस पर अभी तक कोई रोक-टोक नहीं लगी है।

    चाइना डोर जो बाजारों में बिक रही है, उस पर साफ लिखा है कि नॉट यूज फॉर काइट फ्लाइंग (not use for kite flying), फिर भी यह शहर की तमाम पतंग (Kite) दुकानों पर बिक रही है और लोग भी इसे खरीद रहे है। चाइना डोर कितनी घातक है, इसे जानते हुए भी लोग पतंग उड़ाने के लिए लोग इसे खरीद रहे हैं। इस डोर के कारण हर साल कई हादसे हुए हैं। राहत चलते लोगों की गर्दन कट गई है तो आसमान में उड़ते पक्षी इनका शिकार हुए हैं। इस साल भी चाइना डोर पर कोई ठोस प्रतिबंध अब तक नहीं दिखाई दिया है। मकर संक्रांति पर शहर में खूब पतंगबाजी होती है।


    इसके लिए पतंगबाज पहले ही इस डोर को खरीद लेते हैं। मकर संक्रांति को लेकर सप्ताह भर का समय रह गया है, लेकिन पतंगबाजी का उत्साह बच्चों से लेकर युवाओं में अभी से ही छाया हुआ है। शहर में इन दिनों पतंगबाजी शुरू हो गई है। उत्साह मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दिन चरम पर रहता है। इस दिन क्या बच्चे, क्या युवा और क्या बुजुर्ग सभी पतंगबाजी को लेकर मैदान मशगूल नजर आते हैं। बाजार में भी इधर जगह-जगह पतंगों की खूब दुकानें भी सज गई हैं, लेकिन इन दुकानों पर चोरी-छिपे चाइना डोर मिल रही है। इस पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है या फिर कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार है।

    Share:

    होंडा ला रहा है दमदार स्पेस वाली कार, घर के बेड की तरह सीधी कर सकेंगे कार सीट

    Mon Jan 10 , 2022
    मुंबई: होंडा एक नई कार पर काम कर रहा है, जो बेहतर स्पेस के साथ दस्तक देगी. इस कार का नाम 2022 Honda Step WGN minivan है और यह एक प्रकार की मिनी वैन है. इसमें सेकेंड रो में कैप्टन सीट का इस्तेमाल किया जाएगा, जो साइट टू साइट मूव कर सकेंगे. यह घर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved