img-fluid

सुसाइड नोट में लिखा मेरा मानसिक संतुलन ठीक नहीं…और युवक ने लगा ली फांसी

January 28, 2023

  • निजी कंपनी में डिलेवरी बॉय के तौर पर करता था काम, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल। बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित रामेश्वरम एक्सटेंशन बागमुगलिया में शुक्रवार रात निजी कंपनी के डिलवेरी बॉय ने फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसके पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने मर्जी से जान देने की बात लिखी है। साथ ही यह भी लिखा की मेरी मौत के बाद मकान मालिक, मां पिता तथा अन्य किसी को परेशान न किया जाए। एम्स अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मनीष यादव पिता दुलीचंद यादव (27) फ्लैट नंबर- 101, रामेश्वरम एक्सटेंशन बागमुगलिया में रहता था और निजी कंपनी में डिलेवरी बॉय के तौर पर काम करता था। शुक्रवार रात करीब 8 बजे उसने अपने कमरे में फ ांसी लगा ली। नजर पड़ते ही परिजन उसे फं दे से उतारकर एम्स लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव पीएम के लिए मर्चूरी में रखवा दिया। इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया।


निरीक्षण में पुलिस ने मृतक के कमरे से सुसाइड नोट बरामद कर लिया। परिजन ने बताया कि मनीष कु छ दिन से अत्यधिक शराब पीने लगा था। वह वर्ष 2019 से माता पिता से अलग रामेश्वर कॉलोनी में किराए से पत्नी और दो मासूम बच्चों के साथ रह रहा था। सुसाइड नोट में उसने स्वयं को मानसिक रोगी भी बताया है। मौत के बाद ससुराल वालों को भी परेशान न करने की बात लिखी है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जाचं शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के डिटेल बयान अभी दर्ज नहीं किए जा सके हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने तथा परिजनों के डिटेल बयानों को दर्ज करने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Share:

डीपी सुधारने गए लाइनमेन की धुनाई, बार-बार खराबी आने से नाराज था आरोपी

Sat Jan 28 , 2023
भोपाल। काजीकैंप में स्थित घंघोरवाली बावड़ी के पास डीपी में खराबी की सूचना पर मरम्मत कार्य करने पहुुंचे विद्धुत विभाग के लाइनमेन के साथ एक स्थानीय रहवासी ने मारपीट कर दी। आरोपी बार-बार डीपी में खराबी के कारण लाइट जाने से नाराज था। मामले में हनुमानगंज पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट सहित अन्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved