• img-fluid

    लेखक शेर सिंह राजस्थान के पहले अंग्रेजी उपन्यासकार बने

  • October 16, 2024

    जयपुर. लेखक शेर सिंह (Author Sher Singh) ने राजस्थान (Rajasthan) के पहले सर्वाधिक लोकप्रिय युवा अंग्रेजी उपन्यासकार (English novelist) बनने का गौरव प्राप्त किया है । उनके सबसे लोकप्रिय उपन्यासों में ‘हाफ किस’ (‘Half Kiss’), ‘स्ट्रेंजर्स इन द स्काई’, ‘थ्राइविंग ब्लॉसम्स’, ‘ए नाइट विद ए गर्ल’, ‘ए वेडिंग इन एन एयरप्लेन’, ‘फ्रॉम प्रिंसेस टू मेड’ आदि हैं । उनके द्वारा लिखा गया उपन्यास ‘हॉफ किस’ काफी चर्चा में रहा और विशेष रूप से युवा वर्ग द्वारा काफी पसंद किया गया ।



    उनकी कलम में जादुई शब्द लिखने की अद्भुत प्रतिभा है । उनका जन्म राजस्थान में हुआ । वह कला और गरिमा की विरासत वाले राजपूत परिवार से ताल्लूक रखते हैं । अपने नाम 50 से अधिक पुस्तकों के साथ, लेखक शेर सिंह की रोमांस के सार को पकड़ने की क्षमता अद्भुत है । उन्होंने केवल तीन घंटे के भीतर 'ए वेडिंग इन एन एयरप्लेन' नामक पुस्तक लिखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया और व्यापक मीडिया का ध्यान और प्रशंसा प्राप्त करके इतिहास में अपना नाम दर्ज किया । यह उनकी त्वरित रचनात्मक सोच, लेखन शैली और कौशल को दर्शाता है । वह कम उम्र में ही राजस्थान में सबसे अधिक अंग्रेजी पुस्तक लिखने वाले उपन्यासकार हैं जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने का मौका मिला । उनकी पुस्तकें  जस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल आदि कई राज्यों के विभिन्न प्रकाशनों से प्रकाशित हो चुकी हैं । यह उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, कठोर मेहनत और संकल्प का परिणाम है ।

    लेखक शेर सिंह को राष्ट्रीय स्तर के कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जैसे ह्यूमैनिटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड, मानव सेवा अवार्ड, इंडियन आइकॉन अवार्ड, इंटरनेशनल आइकॉनिक अवार्ड, ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अवार्ड आदि मिल चुके हैं । कुछ नया करने की उनकी सहज इच्छा और नवीन चुनौतियों को स्वीकार करने के उनके जुनून ने उन्हें लगातार अलग खड़ा किया है

    Share:

    दिल्ली में हर महिला को 2100 रुपये हर महीने देगी भाजपा, हर महीने 300 यूनिट बिजली होगी फ्री

    Wed Oct 16 , 2024
    डेस्क। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा हर महिला को 2100 रुपये हर महीने देने का वादा करेगी। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर रखी है। ऐसे में भाजपा उससे आगे बढ़कर दिल्ली की महिलाओं का वोट लेने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved