नई दिल्ली. हमारे चेहरे की स्किन को रोजाना प्रदूषण, धूल-मिट्टी, टेंशन, धूप और न जाने कितनी चीजों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सही देखभाल नहीं हो पाने की वजह से चेहरे पर झुर्रियों (Wrinkles) पड़ जाती हैं. हमारी त्वचा में मौजूद कोलाजेन (Collagen) उम्र बढ़ने के साथ कम होने लगता है इसका नतीजा ये होता है कि स्किन पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं.
इन 6 फेसपैक से पाएं झुर्रियों से छुटकारा
एक उम्र के बाद चेहरे पर झुर्रियां पड़ना आम बात है, लेकिन वक्त से पहले ऐसे होने पर आप जल्दी उम्रदराज दिखने लगते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आप झुर्रियों (Wrinkles) की समस्या से निजात पा सकते हैं. मनपसंद रिजल्ट पाने के लिए 6 अलग-अगल तरह के फेसपैक (Face Pack) लगाएं.
1. अंडे (Egg) और नींबू (Lemon) के जूस का फेसपैक (Face Pack)बनाकर चेहरे पर लगाएं.
2. खीरे (Cucumber) का फेसपैक (Face Pack) बनाकर चेहरे पर लगाएं, इससे चेहरा तरोताजा दिखेगा.
3. पपीता (Papaya) और शहद (Honey) का फेसपैक (Face Pack) बनाकर चेहरे पर लगाएं.
5. इसके अलावा आप कच्चे दूध से चेहरा साफ करने और फेस पैक में शहद और संतरे का रस मिलाकर लगाने से त्वचा में निखार आता है और झुर्रियां दूर होती हैं.
6. नीम, पुदीना, तुलसी की पत्ती का पाउडर और मेथी पाउडर एंटीसेप्टिक का काम करता है. शहद में मलाई और नीबू का रस मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर चेहरे व आंखों के नीचे लगाएं. इससे आंखों के नीचे का कालापन दूर होकर झुर्रियां समाप्त होती है.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी सामान्य सूचना के लिए हैं, हम इसकी सत्यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते हैं. कोई भी सवाल या परेशानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved