img-fluid

रिद्धिमान साहा की अपील, मेरी कोरोना रिपोर्ट को लेकर अफवाहें नहीं फैलाएं लोग

May 15, 2021

 

नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने शुक्रवार को लोगों से उनकी कोरोना (Corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आने को लेकर अफवाह नहीं फैलाने का आग्रह किया है. साहा ने कहा कि उनकी एक रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐसी खबर आई थी कि विकेटकीपर बल्लेबाज साहा की रिपोर्ट दूसरी बार पॉजिटिव आई है. साहा दिल्ली (Delhi) में क्वारंटीन (Quarantine) में रहे हैं और पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं. साहा ने ट्वीट कर कहा, .मेरा क्वारंटीन पीरियड अभी खत्म नहीं हुआ है. रूटीन चेकअप के तौर पर दो टेस्ट हुए हैं जिसमें से एक नेगेटिव और दूसरा पॉजिटिव आया है. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और सभी से अपील करता हूं मेरी कोरोना रिपोर्ट को लेकर कोई अफवाह नहीं फैलाएं.

गत चार मई को हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मैच से पहले साहा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसी दिन आईपीएल 2021 (IPL2021) के सीजन को स्थगित कर दिया गया था. साहा ने कहा, .मई के पहले दिन अभ्यास के बाद मुझे थकान महूसस हो रही थी. मुझे जुखाम लग रहा था. मैंने उसी दिन डॉक्टर को बताया.

रिद्धिमान साहा का 14 दिन आइसोलेशन में थे

हालांकि, जानकारी मिली है कि साहा के शरीर में अब कोविड-19 (Covid19) के कोई संक्रमण नहीं हैं. वह शरीर दर्द, बुखार और खासी से रिकवर हो चुके हैं, जिसका पहले उन्‍हें अनुभव हुआ था. चूकि नतीजा उनके पक्ष में नहीं आया तो दिल्‍ली में साहा को एकांतवास जारी रखना होगा और डॉक्‍टर्स उन्‍हें तभी क्‍वारंटीन से रिलीज करेंगे जब उनके टेस्‍ट का नतीजा निगेटिव आएगा.

आईपीएल 2021 के दौरान कोविड-19 के संपर्क में आए साहा ने कहा कि वह शुरूआती दिनों में बहुत, बहुत डर लगा. उनका परिवार भी चिंतित हो गया था, लेकिन साहा का अच्‍छे से ख्‍याल रखा गया और अब चीजें अच्‍छे से बदल रही हैं. 

 

Share:

इजरायल के खिलाफ खड़े हुए 57 मुस्लिम देश, बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

Sat May 15 , 2021
इंस्ताबुल। मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन’ Organization of Islamic Cooperation (OIC) ने 16 मई को इजरायल-फिलिस्तीन (Israel-Palestine) संघर्ष पर इस्लामिक देशों (Islamic countries) के विदेशों मंत्रियों (foreign ministers) की आपात बैठक (Emergency meeting) बुलाई है. ओआईसी(OIC) ने ट्वीट कर बताया कि सऊदी अरब (Saudi Arab) के अनुरोध पर यह बैठक बुलाई गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved