• img-fluid

    कांग्रेस का दामन थाम लिया पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने

  • September 06, 2024


    नई दिल्ली । पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया (Wrestlers Vinesh Phogat and Bajrang Punia) ने कांग्रेस का दामन थाम लिया (Joined Congress) । ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट ने रेलवे की सरकारी नौकरी से भी इस्तीफा दे दिया है।


    हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अटकलें लगाई जा रही थी कि पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस बीच भारतीय कुश्ती के दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने राजनीति में कदम रखते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। यह राजनीतिक घटनाक्रम उस समय हुआ है जब देश में आगामी चुनावों की सरगर्मी तेज हो रही है, और इन दोनों खिलाड़ियों का कांग्रेस में शामिल होना पार्टी के लिए एक बड़ा राजनीतिक लाभ माना जा रहा है।विनेश फोगट और बजरंग पुनिया ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद कांग्रेस का दामन थमा है।

    ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट ने रेलवे की सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है।विनेश ने अपने पोस्ट में लिखा, “भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से अलग करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौंप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।”

    कुछ दिन पहले, ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने के बाद अयोग्य करार दिये जाने पर विनेश ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान किया था। वह जिस वजन वर्ग के लिए खेल रही थीं, उससे उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा आया था। उस समय हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने उन्हें राज्यसभा भेजने की वकालत की थी, लेकिन कम उम्र होने की वजह से उन्हें राज्यसभा में भेजना मुमकिन नहीं है। दरअसल बुधवार को विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों पहलवानों की टिकट पक्की हो सकती है।

    दरअसल, कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलों के पीछे की वजह यह मानी जा रही है कि साल 2023 से चल रहे भारतीय पहलवानों के विरोध के पीछे की वजह भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के तत्कालीन अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह थे। पहलवानों ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद से ही पहलवानों की भाजपा से नाराजगी साफ तौर पर दिखाई देने लगी थी।

    विनेश फोगाट ने पिछले शनिवार को किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे होने पर किसानों के प्रति अपना समर्थन जताया थी। वह शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पहुंची थीं। इस दौरान विनेश से यह भी पूछा गया कि क्या वह चुनाव लड़ेंगी? इस पर पहलवान ने जवाब दिया कि वह राजनीति के बारे में नहीं जानतीं, लेकिन किसानों का पूरा समर्थन करती हैं। विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों ने उस समय और भी जोर पकड़ लिया जब दोनों ने राहुल गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस एक-दो दिन में हरियाणा में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने वाली है। हरियाणा में एक ही चरण में 5 अक्टूबर को चुनाव होंगे और नतीजों की घोषणा 8 अक्टूबर को होगी।

    Share:

    Setback to RJD on 65 percent reservation in Bihar, Supreme Court refuses to stay HC order

    Fri Sep 6 , 2024
    New Delhi: The Supreme Court on Friday (September 6) issued notice to the Center and Bihar government on a petition challenging the Patna High Court’s decision to increase reservation in Bihar to 65%. However, the Supreme Court has not stayed it. In fact, the main opposition party in Bihar, Rashtriya Janata Dal, had approached the […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved