img-fluid

दिल्ली में धरने पर बैठे रेसलर्स, कुश्ती महासंघ पर यौन उत्पीड़न का आरोप, खेल मंत्रालय ने मांगा जवाब

January 19, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों (Olympic and Commonwealth Games) में मेडल जीतने वाले पहलवानों ने बुधवार को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आरोप है कि WIF अध्यक्ष महिला पहलवानों female wrestlers() का यौन शोषण करते हैं. पहलवानों के साथ अभद्रता की जाती है और परेशान किया जाता है. इस पूरे मामले में सियासत गरमाई और विपक्षी नेताओं ने सीधे केंद्र सरकार को निशाने पर ले लिया. देर शाम खेल मंत्रालय (sports ministry) ने पूरे घटनाक्रम को संज्ञान में लिया और WIF अध्यक्ष को नोटिस जारी किया है. मंत्रालय ने पूरे मामले में 72 घंटे के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, WIF अध्यक्ष ने खुले तौर पर जांच कराए जाने की अपील की है. उन्होंने साफ कहा है कि अगर दोषी पाया तो फांसी पर लटकने को तैयार हूं. आइए जानते हैं दिनभर के घटनाक्रम को…

दरअसल, दिल्ली में बुधवार को जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट(Vinesh Phogat), बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत कई दिग्गज पहलवान एकत्रित हुए और धरना देना शुरू कर दिया. शाम 4 बजे कुश्ती खिलाड़ियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और WIF अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुश्ती संघ के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए. रेसलर विनेश फोगाट ने कहा कि महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण (Sexual Exploitation) किया जाता है. मैं खुद महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के 10-20 केसों के बारे में जानती हूं. उन्होंने कोच और रेफरी पर भी आरोप लगाए. फोगाट ने आगे कहा- जब हाई कोर्ट हमें निर्देश देगा तब हम सभी सबूत पेश करेंगे. हम पीएम को भी सभी सबूत सौंपने को तैयार हैं. जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती हम धरने पर बैठेंगे. किसी भी इवेंट में कोई एथलीट हिस्सा नहीं लेगा.

खेल मंत्रालय ने 72 घंटे में जवाब तलब किया
वहीं, पहलवानों के विरोध प्रदर्शन और प्रेस कॉन्फ्रेंस (protest and press conference) का खेल मंत्रालय ने संज्ञान लिया. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के कामकाज और प्रबंधन पर खेल मंत्रालय ने स्पष्टीकरण मांगा है. इसके साथ ही आरोपों पर अगले 72 घंटों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है. WFI को भेजे पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि चूंकि ये मामला एथलीटों की भलाई से जुड़ा है, इसलिए मंत्रालय ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है.


लखनऊ में प्रशिक्षण शिविर भी रद्द
मंत्रालय ने आगे कहा कि अगर WFI अगले 72 घंटे के भीतर जवाब नहीं देता है तो मंत्रालय राष्ट्रीय खेल विकास संहिता, 2011 के प्रावधानों के अनुसार महासंघ के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगा. इसके अलावा, 18 जनवरी से लखनऊ में भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) में महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर को रद्द कर दिया गया. ये शिविर 41 पहलवानों और 13 प्रशिक्षकों के साथ शुरू होने वाला था. लखनऊ में NCOE के कार्यकारी निदेशक को निर्देशित किया गया है कि वे राष्ट्रीय शिविरार्थियों को सभी सुविधाएं प्रदान करें, जो पहले से ही रिपोर्ट कर चुके हैं. सभी शिविरार्थियों को राष्ट्रीय कोचिंग शिविर रद्द करने के संबंध में जरूरी सूचना भी भेज दी गई है.

जानिए क्या कहते हैं पदक विजेता पहलवान…
भारत के लिए कई मेडल लाने वाली विनेश फोगाट आरोप लगाते वक्त रोते हुए भी देखी गईं. उन्होंने आरोप लगाया है कि वो अकेली नहीं, बल्कि भारत की और भी महिला पहलवान हैं जो कुश्ती संघ के सर्वेसर्वा ब्रजभूषण शरण सिंह और उनके संघ से जुड़े कोच-रेफरी के हाथों प्रताड़ित हुई हैं. उन्होंने कहा- मैं महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के 10-20 केसों के बारे में जानती हूं. नाम नहीं ले सकती हूं, जो खुद सामने नहीं आएंगे, उनकी लाइफ डैंजेर जोन में नहीं डालूंगी. बहुत कोच और रेफरी हैं जो कर रहे हैं ये सब. जब हाई कोर्ट हमें निर्देश देगा तब हम सभी सबूत पेश करेंगे. हम पीएम को भी सभी सबूत सौंपने को तैयार हैं. जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती हम धरने पर बैठेंगे. किसी भी इवेंट में कोई एथलीट हिस्सा नहीं लेगा.

– साक्षी मलिक ने भी आरोप दोहराए और कहा- जो विनेश ने बताया वो सही है. कैसे हुआ. कब हुआ, सब बताएंगे. जब एक खिलाड़ी एक दिन भी छोड़ता है तो उसे बहुत ज्यादा नुकसान होता है. पूरे फेडरेशन को हटा देना चाहिए ताकि नए पहलवानों का भविष्य सुरक्षित रहे. एक नया संघ अस्तित्व में आना चाहिए. निचले स्तर से गंदगी फैली हुई है. हम पीएम और गृह मंत्री से बात करेंगे और पूरे मसले पर जानकारी देंगे. कुछ मामलों में जांच होनी चाहिए.

– ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि यहां की लड़कियां सम्मानित परिवारों से हैं. अगर हमारी बहन-बेटियां यहां सुरक्षित नहीं हैं तो हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते. हम मांग करते हैं कि महासंघ को बदला जाए.

सिर्फ लखनऊ में ही कैंप क्यों लगता है?
सुबह से जंतर-मंतर पर आए ये रेसलर शाम तक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे. इस आरोप के साथ कि वो भारत का नाम रोशन करके दुनिया में आते हैं, लेकिन देश में ही भारतीय कुश्ती संघ की तानाशाही के आगे अपमानित होना पड़ता है. एक अन्य भारतीय पहलवान ने कहा कि जबसे अध्यक्ष जी हैं, लखनऊ में ही कैंप क्यों लगता है, सबको लिखा है कि निजी जिंदगी में दखल है.

प्लानिंग के साथ आरोप लगाए गए: बृजभूषण
इन सारे आरोपों का सच पूछने के लिए मीडिया ने बृजभूषण शरण सिंह से भी बातचीत की. उन्होंने पहलवानों के आरोपों को किसी उद्योगपति की साजिश बता दिया. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हम, हमारी फेडरेशन, हमारे कोच, बिल्कुल इनके ऊपर कोई आरोप बनता नहीं है. मेरा शक है कि प्लानिंग के साथ हुआ है. हमारा शक है, बिना सबूत नहीं बोलेंगे. एक भी खिलाड़ी ओलंपिक के बाद नेशनल नहीं लड़ा, ट्रायल के बाद भी फेवर चाहते हैं, ये चाहते हैं इनकी एक कुश्ती हो जाए, वजन तोड़ना पड़ता है. किसी विशेष के लिए कोई नियम नहीं होगा. मैं जांच के लिए तैयार हूं.

‘आरोप सच निकले तो फांसी पर लटकने को तैयार’
उन्होंने आगे कहा- यौन उत्पीड़न एक बड़ा आरोप है. जब मेरा ही नाम इसमें घसीटा गया है तो मैं कैसे कार्रवाई कर सकता हूं? मैं जांच के लिए तैयार हूं. मैं विनेश फोगट से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने ओलंपिक में कंपनी के लोगो वाली पोशाक क्यों पहनी थी? मैच हारने के बाद मैंने सिर्फ उसे प्रोत्साहित और प्रेरित किया. क्या कोई सामने आ सकता है जो कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया? यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है. अगर आरोप सच निकले तो मैं फांसी पर लटकने को तैयार हूं. बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह यूपी से बीजेपी के सांसद हैं. करीब तीन दशकों से उनकी गिनती बाहुबली नेताओं के रूप में होती है.

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पहलवान सिर्फ किसी साजिश के तहत भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर आरोप लगाएंगे. फेडरेशन की तानाशाही के खिलाफ मुखर होंगे. इन पहलवानों को एक बार जान लीजिए…
– टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता बजरंग पुनिया
– रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक
– एशियाड और विश्व कुश्ती चैंपियनशिप जीतने वाली विनेश फोगाट
– वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप जीतने वाली सरिता मोर
– राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता सुमित मलिक समेत 30 पहलवान शामिल हैं.

पहलवान दिव्या काकरान ने बृजभूषण को बताया मददगार
विरोध के बीच अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी दिव्या काकरान ने बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन किया है. दिव्या ने कहा- बृजभूषण के कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बनने के बाद खिलाड़ियों को नई पहचान मिली है. उन्होंने कहा कि मैं 10 साल से कुश्ती में सक्रिय हूं और लगातार मुझे सपोर्ट मिला है. यूपी समेत हर राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया है. मैं खुद बिना किसी भेदभाव के काम होते देखा है.

क्या जीतोड़ मेहनत करने वाले पहलवान किसी साजिश का हिस्सा हो सकते हैं या कहानी कुछ और है? फिलहाल, जांच के बाद ही साफ हो सकेगा.

किसने क्या कहा…
कांग्रेस ने ट्वीट किया और कहा- कुश्ती संघ में महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण हो रहा है. महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष और ‘BJP सांसद’ बृजभूषण सिंह पर खिलाड़ियों के यौन शोषण का आरोप लगाया है. बेटी बचाओ का नारा देने वाले बेटियों का शोषण कर रहे हैं. ये है BJP का असल चाल-चरित्र.

क्या खेल संगठन इतना नीचे गिर गए?
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा- यौन शोषण का आरोप गंभीर है. महिला पहलवानों ने सीधे भारतीय कुश्ती फेडरेशन पर आरोप लगाया है. ये खिलाड़ी देश के गौरव हैं. फेडरेशन के अध्यक्ष बीजेपी के सांसद हैं. उन्होंने आरोपों से इंकार किया और इसे एक साजिश बताया. सच क्या है, देश को जानने को हक है. क्या खेल संगठन इतना नीचे गिर गए हैं?

‘बेटियों को बीजेपी से बचाना है’
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया और कहा- हद कर दी है इन भाजपाइयों ने. महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर खिलाड़ियों और महिला कोच पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. बेटियां भाजपा से बचानी हैं. PM मोदी और महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी से कुछ बोलने की अपेक्षा करना बेकार है.

दिल्ली महिला आयोग ने कहा- नोटिस जारी किया जा रहा
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने ट्वीट किया और कहा- अभी जंतर-मंतर जाकर देश की चैंपियन रेसलर्स से मिली. उन्होंने हमारे तिरंगे की शान बढ़ाई है. बड़े दुख की बात है कि उन्हें आज इस कड़ाके की सर्दी में सड़क पर बैठना पड़ रहा है. हम मजबूती से उनके साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाएंगे. मामले की जांच के लिए स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री और पुलिस को नोटिस इशू कर रही हूं.

Share:

कोरोना की जंग में रामबाण बनी वैक्सीन, पहले संक्रमित हो चुके लोगों को भी दे रही ज्‍यादा सुरक्षा

Thu Jan 19 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । हाइब्रिड इम्युनिटी (hybrid immunity) या पुराना कोविड-19 संक्रमण दोबारा कोरोना का शिकार होने से बचाने में कारगर साबित हो रहा है। हाल ही में प्रकाशित लैंसेट की एक स्टडी में इसके संकेत मिले हैं। स्टडी में कहा गया है कि वैक्सीन नहीं लेने वाले या अब तक संक्रमण (Infection) से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved