img-fluid

दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच

  • February 03, 2025

    महिदपुर। समाजसेवी विजयसिंह गौतम द्वारा काटा दंगल का आयोजन दशहरा मैदान में किया गया। वर्षों बाद हुए दंगल में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, खंडवा, उज्जैन, देपालपुर, देवास, खाचरौद, तराना, महिदपुर आदि स्थानों के पहलवानों ने अपने दांव पेंच का दम दिखाया। दंगल में प्रमुख जोड़ी सत्री राणा दिल्ली व मनीष कीर देपालपुर की रही। इनके बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जो बराबरी पर छूटा।

    इसके अलावा दंगल में सलमान पहलवान मेरठ, विकास यादव दिल्ली, छोटू दोला पहलवान उज्जैन, आदित्य पहलवान कोटा विजय रहे। शिवानंद पहलवान दिल्ली व अंकुर पहलवान यूपी का दंगल बराबरी पर रहा। इस अवसर पर जुझार पहलवान, नरेंद्र पहलवान (तराना), रमेश माली (भीमाखेड़ा), भूरा पहलवान, दीपू पहलवान, चंदन माली, बलराज पहलवान, गहू पहलवा (देपालपुरा), राधेश्याम चौधरी, आशिक पहलवान, गौट यादव, फारूख पहलवान, राजे भाटी, उमेशसिंह ठाकुर, शंकर पहलवान, नान पहलवान, कैलाश पहलवान आदि मौजूद थे। संचालन कन्हैया पहलवान भीमाखेड़ा, जय राठौड़ उज्जैन ने किया।

    Share:

    गली के कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला, 50 से अधिक जगह काटा

    Mon Feb 3 , 2025
    नागदा। नगर में आवारा कुत्तों का आतंक बन गया है। रविवार को एक बच्चे पर गली के कुत्तों के झुंड ने हमला कर लिया। घटना में बच्चे के शरीर पर करीब 50 जगह कुत्तों ने काट लिया है। गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के लिए पहले उज्जैन और फिर इंदौर भेजा गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved