img-fluid

Wrestlers Protest: खाप महापंचायत ने किया 28 मई को संसद के सामने महिला पंचायत करने का ऐलान

May 22, 2023

नई दिल्ली: खाप महापंचायत ने रविवार को फैसला किया कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन का समर्थन करने वाली महिलाएं 28 मई को नए संसद भवन के समक्ष पंचायत करेंगी. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे.

खाप पंचायत के नेताओं ने रोहतक में ऐसे दिन बैठक की, जबकि किसी बड़े फैसले की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन आखिर में उन्होंने संसद भवन तक जाने का ही फैसला किया. प्रदर्शनकारी पहलवानों में से साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादयान ने महापंचायत ने भाग लिया जबकि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट जंतर मंतर पर धरना स्थल पर ही रहे.

पूनिया ने कहा, “उन्होंने चार फैसले किए हैं. संसद भवन के सामने 28 मई को महिला पंचायत का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले 23 मई को हम जंतर मंतर से इंडिया गेट तक ‘कैंडल लाइट मार्च’ करेंगे. महापंचायत ने बृजभूषण को गिरफ्तार करने की उनकी मांग को दोहराया और वादा किया कि पहलवानों के बुलावे पर खाप पांच घंटे के भीतर धरना स्थल पर पहुंच जाएंगी.”


बजरंग से पूछा गया कि क्या वह महापंचायत के फैसले से संतुष्ट हैं, उन्होंने कहा, “हम महापंचायत के फैसलों का स्वागत करते हैं. महिलाओं के साथ पुरुष समर्थक भी जाएंगे या नहीं, इसका फैसला बाद में किया जाएगा.”

गौरतलब है कि बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और एक नाबालिग सहित सात पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की थी.

Share:

ट्रिपल मर्डर से दहला लुधियाना, पूर्व ASI सहित पत्नी और बेट की हत्या, बंद कोठी में मिले शव

Mon May 22 , 2023
चंडीगढ़: लुधियाना के नूरपुर बेट गांव में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. पंजाब पुलिस के पूर्व एएसआई, उनकी पत्नी और बेटे की अज्ञात लोगों ने घर पर बेरहमी से कत्ल कर दिया. मृतकों की पहचान कुलदीप सिंह (65), उनकी पत्नी परमजीत कौर (61) और बेटे पाली ग्रेवाल (32) के रूप में हुई है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved