नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे पहलवानों ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया. पहलवानों ने कहा कि जब तक हमारे सारे मुद्दे हल नहीं हो जाते, हम एशियन गेम्स (Asian Games) नहीं खेलेंगे. पहलवनों की पहली मांग यौन उत्पीड़न के मामले में बृजभूषण की गिरफ्तारी हैं. इस मामले में शनिवार को हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में महापंचायत का आयोजन भी किया गया.
इस महापंचायत में फैसला लिया गया कि अगर सरकार 15 जून तक कोई फैसला नहीं लेती है तो आगे की रणनीति का ऐलान किया जाएगा. महापंचायत के बाद मीडिया से बात करते हुए पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, ‘हम एश्यिन गेम्स (Asian Games) में तभी भाग लेंगे जब इन सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा. आप नहीं समझ सकते कि हम किस मानसिक तनाव में हर दिन गुजर रहे हैं.’
साक्षी मलिक ने कहा कि बृजभूषण की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उसके बाहर रहते हुए निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती. पहले उसे गिरफ्तार करो फिर जांच. हम सच्चाई लड़ाई लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे. पूरा देश का हमें समर्थन मिल रहा है. कुछ लोग सरकार के एजेंडे के तहत फेक न्यूज चला रहे हैं. वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि सरकार के बीच जो हमारी बातचीत हुई है, उसे हम खाप पंचायत और समर्थकों के बीच रखेंगे. खिलाड़ी खाप पंचायतों से चर्चा के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे.
बता दें कि इससे पहले पहलवानों ने 8 जून को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से मुलाकात की थी. पहलवान बजरंग पूनिया के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री के घर यह बैठक करीब 6 घंटे चली थी. बैठक के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि खिलाड़ियों के आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल हो जाएगा और तब तक पहलवान अपना आंदोलन नहीं करेंगे. अनुराग ठाकुर ने कहा,‘बहुत अच्छे वातावरण में सकारात्मक बातचीत बहुत संवेदनशील मुद्दे पर हुई. ठाकुर ने कहा ,‘बैठक में सभी फैसले आपसी सहमति से लिए गए. खिलाड़ियों ने जो सुझाव रखे उनमें भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव 30 जून तक कराए जाने की मांग शामिल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved