• img-fluid

    पहलवान Sushil Kumar से अब छिनेगा पद्म अवॉर्ड! जानें क्‍या कहते हैं नियम

  • May 25, 2021

    नई दिल्‍ली। दो बार ओलिंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। मैदान पर अपना खून पसीना बहाकर बुलंदियों पर पहुंचने वाले सुशील ने बीजिंग और लंदन ओलिंपिक में देश के हर खेल प्रेमी का सिर गर्व से ऊपर कर दिया था। उनकी इस मेहनत को हर किसी ने सम्‍मान भी दिया। उनके खून पसीने को सम्मान पद्म अवॉर्ड के रूप में उन्‍हें मिला। मगर अब उन्‍होंने उसी सम्‍मान को किसी और का खून बहाकर लगभग गंवा दिया है।

    सुशील कुमार 23 साल के पहलवान सागर धनखड़ की हत्‍या के आरोप में सलाखों के पीछे हैं। उन्‍हें 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। सुशील की इस हरकत से पूरे देश को झटका लगा है और अब उन्‍हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। इस बीच यह भी मांग की जा रही है कि उनसे सभी सम्‍मान वापस ले लिए जाए। जिसमें पद्म अवॉर्ड भी वापस लेने की मांग की जा रही है। ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि क्‍या उनसे यह बड़ा सम्‍मान वापस ले लिया जाएगा।


    किसी भी तरह की जल्‍दबाजी में नहीं सरकार
    टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार सरकार इस मामले में किसी भी तरह की जल्‍दबाजी में नहीं हैं। हालांकि इस अवॉर्ड को कैंसिल करने का कोई स्‍पष्‍ट नियम नहीं है। पद्म अवॉर्ड स्‍कीम के अनुसार राष्‍ट्रपति किसी भी व्‍यक्ति के अलंकरण को रद्द कर सकते हैं और उनके बाद उसका नाम रजिस्‍टर से हटाया जा सकता है। इसके बाद उसे अलंकरण और सनद सरेंडर करना होगा। स्‍कीम के अनुसार राष्‍ट्रपति अलंकरण और सनद को बहाल करने, रद्द करने और रद्द करने के आदेश को वापस लेने के लिए सक्षम हैं।

    अदालत के आदेश की प्रतिक्षा करना चाहता है गृह मंत्रालय
    दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्‍ट सुशील को 2011 में पद्म अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया था। खबर के अनुसार गृह मंत्रालय को इस मामले से अवगत करा दिया गया है और सही समय पर वह उचित निर्णय लेगा। पूर्व गृह सचिव एन गोपालस्‍वामी के अनुसार गृह मंत्रालय सुशील कुमार के अवॉर्ड पर समीक्षा पर चर्चा करने में सक्षम था, वह राष्‍ट्रपति को सिफारिश करने से पहले अदालत के आदेश की प्रतिक्षा करना पसंद कर सकता है। उन्‍होंने कहा कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद राष्‍ट्रपति अवॉर्ड को रद्द कर सकते हैं और यदि संबंधित खिलाड़ी बाद में बरी होता है तो अवॉर्ड रद्द करने के आदेश वापस भी लिए जा सकते हैं।

    Share:

    UP के इस गांव में कोरोना जैसे लक्षणों से 40 की मौत, होम्योपैथ डॉक्टर के घर में सिर्फ एक सदस्य बचा

    Tue May 25 , 2021
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भले ही कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन सूबे के गांवों में इस वक्त स्थिति काफी खतरनाक हो चली है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाके भी इस वक्त कोरोना की मार झेल रहे हैं। यहां चिनहट ब्लॉक के अमराई गांव में कोरोना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved