नई दिल्ली। दो बार का ओलंपियन और दर्जनों अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाला पहलवान सुशील कुमार (International medal winning wrestler Sushil Kumar) को जेल (Jail) जाने से डर रहा है। पुलिस (Police) सूत्रों का कहना है कि सुशील गुहार लगा रहा है कि उसकी रिमांड को कुछ और दिन बढ़वा लिया जाए। दरअसल सुशील को डर है कि जेल में काला जठेड़ी के गुर्गे उसे निशाना बना सकते हैं। ऐसे में वह चाहता है कि गैंग से समझौता होने के बाद ही वह जेल जाए। सूत्रों का कहना है कि पुलिस सुशील की और रिमांड लेने की बात से इंकार कर रही थी, लेकिन बुधवार को चार दिन की अतिरिक्त रिमांड पूरी होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने सुशील की तीन दिन की और रिमांड मांगी। देर रात तक अदालत ने सुशील पर अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ था कि उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाए या पुलिस रिमांड पर भेजा जाए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह दावा किया गया कि वारदात वाले दिन पहने सुशील कुमार के कपड़ों को बरामद कर लिया गया, लेकिन शाम को सभी अधिकारी इस बात से मुकर गए। पुलिस अधिकारी सुशील से अभी उसके घर पर लगा डीवीआर, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल डंडा बरामद नहीं कर सकी है। सुशील भी मंझे हुए अपराधी की तरह पुलिस को चकमा दे रहा है। जांच के दौरान पुलिस को इस बात का भी पता चला कि फरारी के दौरान सुशील कुमार टेलिग्राम एप का इस्तेमाल कर रहा था। इसकी वजह से उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई थी। सूत्रों का कहना है कि फरारी के दौरान सुशील ने काला जठेड़ी को मनाने के हरसंभव प्रयास किए थे। लेकिन उससे बात नहीं बन पाई। दरअसल सागर के साथ जिस सोनू की सुशील व उसके साथियों ने पिटाई लगाई थी वह जठेड़ी का करीबी रिश्तेदार है। इसकी वजह से जठेड़ी ने सुशील को देख लेने की धमकी दी हुई है।
अब सुुशील को लगता है कि यदि वह बिना जठेड़ी से समझौता करवाए जेल गया तो उस पर जेल में भी हमला हो सकता है। ऐसे में सुशील ने पुलिस अधिकारियों से रिमांड बढ़वाने की गुहार लगवाई थी। वहीं पुलिस अधिकारी इन सबसे पूरी तरह इंकार कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि और सबूत जुटाने के लिए उसकी रिमांड मांगी गई है। दूसरी ओर सुशील के करीबियों ने मांग की है कि रिमांड पूरी होने के बाद सुशील को जेल अलग सेल में रखा जाए और उसको जेल में भी सुरक्षा दी जाए। सूत्रों का कहना है कि जेल प्रशासन ने भी इसकी तैयारी की हुई है।