• img-fluid

    पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम फाइनल में पहलवान रवि दहिया को रजत पदक मिला

  • August 05, 2021


    टोक्यो। भारत (India) के पहलवान रवि कुमार दहिया (Wrestler Ravi Dahiya) को यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक के पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल (Freestyle 57 kg final) मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति (ROC) के जायूर उगयेव के हाथों 4-7 से हार का सामना कर रजत पदक (Silver medal) से संतोष करना पड़ा।


    रवि ने टोक्यो में शानदार शुरूआत करते हुए अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया था। उन्होंने सेमीफाइनल में पीछे चल रहे होने के बावजूद कजाखस्तान के नूरइस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए पदक पक्का कर लिया था।
    फाइनल मुकाबले के पहले पीरियड में उगयेव ने दो अंक लिए। लेकिन रवि ने तुरंत वापसी की और दो अंक बटोर स्कोर बराकर किया। हालांकि, फिर उगयेव ने दो अंक लेकर 4-2 की बढ़त ली।
    इसके बाद दूसरे पीरियरड में भी उगयेव ने एक अंक लिए। फिर उगयेव ने दो और अंक हासिल कर स्कोर 7-2 कर दिया। हालांकि, रवि ने एक बार फिर वापसी की और दो अंक बटोर फासला कम कर लिया, लेकिन उनकी यह कोशिश मुकाबला जीतने के लिए काफी नहीं रही और उन्हें इस हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

    Share:

    दिल्‍ली : विरोध प्रदर्शन कर रहे दो सांसदों समेत 589 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

    Thu Aug 5 , 2021
    नई दिल्ली । पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के बढ़ते दामों और पेगासस (Pegasus) समेत कई मुद्दों को लेकर संसद घेराव का एलान करने वाले यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। वहीं ट्वीट में यूथ कांग्रेस ने लिखा है कि आज जब युवा कांग्रेस के साथी महंगाई, बेरोजगारी, काले कृषि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved