मुम्बई (Mumbai)। मुम्बई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रविवार को खेले गए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) (Women’s Premier League (WPL)) के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore (RCB)) को 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने डब्ल्यूपीएल में अपने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज में की है।
मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 223 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 45 गेंदों में चार छक्कों और 10 चौकों की मदद से 84 रन और टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने 43 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 72 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स के लिए तेज गेंदबाज तारा नौरिस ने शानदार पांच विकेट अपने नाम किए।
224 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को कप्तान स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत दी। तीन ओवर में टीम का स्कोर 31 रन तक पहुंचा दिया। आरसीबी को पहला झटका सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन के रूप में लगा। पांचवें ओवर में सोफी 11 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद सातवें ओवर में कप्तान मंधाना भी आउट हो गईं। मंधाना ने 23 गेंद में 35 रन बनाए। आरसीबी का तीसरा विकेट 11वें ओवर में गिरा। अच्छा खेल रहीं एलिस पैरी 19 गेंद में 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद दिशा कसाट 9, ऋचा घोष 2, कनिका अहूजा 0, आशा शोभना 2 रन बनाकर आउट हुईं। आरसीबी की टीम ने 13.1 ओवर में 96 पर सात विकेट गवां दिए। अंतिम ओवरों में हीथर नाइट ने 34 रन और मेगन स्कट ने नाबाद 30 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सकीं।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए तारा नौरिस ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। एलिस कैप्सी ने दो विकेट और शिखा पांडे को एक सफलता मिली।
इससे पहले मुकाबले में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने कप्तान मेग लैनिंग के साथ मिलकर तेज शुरुआत की और पावरप्ले में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने डब्ल्यूपीएल में अपना पहला अर्धशतक जमाते हुए टीम के स्कोर को बिना विकेट गवाएं 14 ओवर तक 150 के पार पहुंचा दिया। टीम का पहला विकेट कप्तान मेग लैनिंग के रूप में गिरा। 15वें ओवर में लैनिंग 43 गेंद पर 72 रन बनाकर आउट हुईं। इसी ओवर में शेफाली वर्मा भी आउट हो गईं। शेफाली ने 45 गेंद पर 84 रन बनाए।
163 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की पारी को जेमिमा रोड्रिगेज और मारिजान कैप ने आगे बढ़ाया। दोनों ने नाबाद 60 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 223 तक पहुंचा दिया। मारिजान 17 गेंद पर 39 और जेमिमा 15 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहीं। आरसीबी के लिए हीथर नाइट ने दो विकेट लिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved