मुम्बई (Mumbai)। विमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League-WPL 2023) के 9वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals-DC) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants-GG) को 10 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 105 रन ही बना पाई। जवाब में दिल्ली ने शफाली वर्मा (Shafali Verma) (76) और मेग लैनिंग (Meg Lanning) (21) की शानदार पारियों के दम पर आसानी से जीत हासिल कर ली।
गुजरात का प्रदर्शन मैच में बहुत ही खराब रहा। किम गर्थ (32) के अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। मरिजान कप्प ने पहले ही ओवर से दिल्ली की टीम को मजबूत कर दिया। उन्होंने 5 विकेट और शिखा पांडे ने 3 विकेट झटके। जवाब में 106 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी दिल्ली ने 7.1 ओवर में ही बिना विकेट खोए जीत हासिल कर ली। गुजरात का कोई भी गेंदबाज मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।
शफाली ने मैच में सिर्फ 19 गेंद में ही अर्धशतक जड़ दिया। ये WPL में उनका दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 84 रन बनाए थे। पिछले 2 मुकाबले उनके लिए अच्छे नहीं गए थे। उन्होंने यूपी के खिलाफ 17 और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 2 रन बनाए थे। शफाली ने पॉवरप्ले में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए।
दिल्ली के लिए कप्प ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 15 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने सबभिनेनी मेघना, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा और एश्ले गार्डनर को पवेलियन भेजा। पहले ओवर से ही उन्होंने खतरनाक गेंदबाजी की। यही कारण था कि गुजरात के बल्लेबाज उनकी गेंद समझ ही नहीं पा रहे थे। WPL में कप्प तीसरी गेंदबाज हैं, जिन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए हैं। उनसे पहले किम गार्थ और तारा नोरिस ने 5 विकेट लिए थे।
इस धमाकेदार जीत के साथ दिल्ली की टीम WPL की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने 4 मुकाबले खेले हैं और 3 मैच में टीम ने जीत दर्ज की है। अब उसके 6 अंक हैं। 1 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है। उन्होंने 4 मैच खेले हैं और सिर्फ 1 मुकाबले में टीम को जीत मिली है। उसके सिर्फ 2 अंक हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved