नई दिल्ली। पंजाब (punjab) में शुरू हुई सियासी उठापटक अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Captain Amrinder singh ) और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी का दौर जारी है।इस बीच सिद्धू के पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ( Navjot Kaur Sidhu ) ने कैप्टन पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि अच्छा होता अगर वह शिरोमणि अकाली दल ( SAD ) में चले जाते। कम से कम इससे लोगों का संदेह शांत होता और वह कुछ सीटें जीत पाते, नवजोत कौर सिद्धू ने आगे कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने उनको पूरी आजादी दी, लेकिन उन्होंने किसी कार्यकर्ता को कोई अधिकार नहीं दिया. यहां तक कि वह कभी किसी किसी मंत्री और विधायक से खुलकर भी नहीं मिले।
Don't think any Congress MLA will leave with him.If he gave any favour to anyone,they might. But people get attached to party,one man alone doesn't form party. Those attached to Congress won't go: Navjot K Sidhu, Congress on reports that Capt Amarinder Singh will launch new party pic.twitter.com/7rBi2pcdjy
— ANI (@ANI) October 26, 2021
जब नवजोत कौर सिद्धू से कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) द्वारा नई पार्टी बनाने के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस का कोई विधायक उनके साथ जाएगा. अगर उन्होंने कभी किसी का कोई काम किया होता तो एक बार कोई उनका साथ भी दे सकता था, लेकिन उन्होंने कभी किसी की सुध नहीं ली।नवजोत कौर ने कहा कि लोग पार्टी से जुड़े हुए हैं. जो कांग्रेस से जुड़े हैं वो कभी कैप्टन के साथ नहीं जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved