• img-fluid

    देश में कोरोना काल का सबसे खराब महीना! अप्रैल के दौरान दर्ज हुए 66 लाख से ज्यादा केस

  • May 01, 2021

    नई दिल्‍ली। देश में अप्रैल के दौरान कोविड-19 के 66 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए, जो कि पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से संक्रमण के मामलों को लेकर सबसे खराब महीना साबित हुआ है. अप्रैल महीने में दर्ज किए गए नए मामले पिछले छह महीनों में सामने आए मामलों से अधिक रहे, जो संक्रमण की दूसरी लहर की गंभीरता को दर्शाता है.

    देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 4,01,993 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों का अब तक का आंकड़ा बढ़कर 1,91,64,969 तक पहुंच गया, जबकि मार्च के अंत तक मामलों की संख्या 1,21,49,335 थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल के बाद से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं.

    5 अप्रैल के बाद शुरू हुई लाखों में गिनती
    पांच अप्रैल से प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा मामले सामने आने लगे, जबकि 15 अप्रैल से इनकी संख्या प्रतिदिन दो लाख को पार कर गई और 22 अप्रैल से रोजाना तीन लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले चार सप्ताह में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान में परिस्थितियां ज्यादा चिंताजनक हुई हैं.

    पिछले 24 घंटों में 4 लाख से ज्यादा केस
    भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक चार लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं और एक्टिव मामलों की संख्या अब 32 लाख के पार हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के 4,01,993 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,64,969 हो गई है. इसके साथ ही 3,523 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,11,853 हो गई.

    एक्टिव मामले 32 लाख के पार
    देश में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 32,68,710 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.06 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की दर और गिरकर 81.84 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,56,84,406 हो गई है और मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. वहीं, कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी.

    Share:

    Covid-19: क्या कोरोना पीड़ित मां शिशु को करवा सकती है स्तनपान, जानें क्या है डॉक्टरों की राय

    Sat May 1 , 2021
    डेस्‍क। कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के बाद गर्भवती महिलाओं और हाल ही नवजात शिशु को जन्म देने वाली महिलाओं के मन में बहुत से सवाल चल रहे हैं। क्या ये जानलेवा वायरस मां से बच्चे के शरीर में भी दाखिल होता है? क्या कोरोना से संक्रमित मां शिशु को स्तनपान करा सकती है? […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved