• img-fluid

    महाराष्‍ट्र के नासिक और मराठवाढ़ा में कोरोना से सबसे बुरे हाल

  • August 04, 2020

    नासिक । महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण से देश के अन्‍य राज्‍यों की तुलना में बहुत बुरे हाल बने हुए हुए हैं, जिसमें कि यहां नासिक और मराठावाढ़ा क्षेत्र में कोरोना के संक्रमितों की संख्‍या कुछ ज्‍यादा ही निकल रही है । नासिक में सोमवार को कोरोना के 1,018 नये मामले आये हैं जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,603 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 6,724 नमूनों की जांच हुई जिनमें 5,706 नमूने नेगेटिव पाये गये जबकि 1,018 पाजिटिव आये हैं।

    जिला प्रशासन की एक रिपोर्ट के अनुसार नासिक में 876 नये मामले नासिक शहर से आये हैं जबकि 120 मामले नासिक ग्रामीण इलाके से और 22 मामले मालेगां‌व से सामने आये हैं। नासिक में कोरोना से 11 लोगों की जानें गई हैं जिनमें नासिक शहर और नासिक ग्रामीण क्षेत्र से पांच-पांच, और मालेगांव से एक है। यहां के 16,603 संक्रमित मरीजों में 522 की मौत हो चुकी है जबकि 11,781 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

    इसी तरह से महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के आठ जिलों में कोरोना वायरस (कोविड-19) से पिछले 24 घंटों के दौरान 12 मरीजों की मौत हुई, जबकि इस संक्रमण के 763 नये मामले दर्ज किये गये। इस क्षेत्र में इस महामारी से अब तक 897 मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं 26,148 लोग अब तक इसकी चपेट में आए हैं। मराठवाड़ा में अब तक 17,062 लोग इस जानलेवा विषाणु से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।

    विभिन्न जिला मुख्यालयों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के सबसे अधिक मामले औरंगाबाद जिले में 341 तथा तीन मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद नांदेड़ में 203 मामले तथा चार की मौत, लातूर में तीन मरीजों की मौत, 78 मामले, जालना में 42 मामले, उस्मानाबाद में नौ मामले तथा एक की मौत, परभणी में एक मरीज की मौत तथा 27 मामले, बीड में 56 मामले तथा हिंगोली में सात नये मामले दर्ज किये गये हैं।

    Share:

    आतंकवादियों की जम्मू कश्मीर में पांच अगस्त के दिन हिंसा भड़काने की साजिश, श्रीनगर में लगाया कर्फ्यू

    Tue Aug 4 , 2020
    नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्ति की पहली वर्षगांठ 5 अगस्त को घाटी में आतंकवादियों और अलगाववादियों द्वारा हिंसा भड़काने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार देर रात से श्रीनगर में कर्फ्यू घोषित कर दिया है जो कि आगामी दिन यानी कि 5 अगस्त की रात तक जारी रहेगा। वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved