संत नगर। कोरोना रूपी रावण को मारने के उद्देश्य से भोपाल में लालघाटी यंग क्लब द्वारा अनूठी शस्त्र पूजा की गई गयी, इस पूजा की अनोखी बात यह रही कि बंदूक, तलवार, चाकू आदि शास्त्रों की पूजा ना करते हुए इस वर्ष क्लब के सदस्यों ने कोरोना महामारी से बचाने के लिए प्रयोग में आने वाले लगभग सभी मेडिकल इक्विप्मेंट जैसे थर्मामीटर, टेंपरेचर मीटर, सैनिटाइजर, नेबुलाइजर मशीन, मास्क हैंड सैनिटाइजर, फेस शिल्ड, पीपीई किट, पल्स ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर मशीन आदि की पूजा की गयी। क्लब के अध्यक्ष आनंद ने बताया कि इस बार भारत देश में कोरोनावायरस ने विकराल रूप ले लिया है, अभी लॉकडाउन खत्म हुआ है पर कोरोना खत्म नहीं हुआ, सर्वप्रथम क्लब के सदस्यों कीर्ति, विजय, संगीता, प्रिया ने दुर्गा की दोनो योगनियों जया और विजया की पूजा की एवं सदस्यों ने सभी से शासन के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध भी किया। विजयादशमी के दिन देवी अपराजिता, शमी वृक्ष और शस्त्र पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था और भगवान श्री राम ने रावण वध कर लंका विजय की थी। मान्यताओं के अनुसार तभी से ही शस्त्र पूजा की परंपरा चली आ रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved