• img-fluid

    सोमवार के दिन भगवान शिव की ऐसे करें पूजा अर्चना, जीवन में होगी खुशहाली

  • March 22, 2021

    आज का दिन सोमवार (Monday) है जो एक पावन दिन है और धार्मिक मान्‍यता के अनुसार सोमवार (Monday) का दिन भगवान शिव को समर्पित है । सोमवार (Monday) के दिन भगवान शिव की विशेष रुप से पूजा अर्चना की जाती है। कहा जाता है सोमवार (Monday) के दिन जो भी संपूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना करता है देवो के देव महादेव (Mahadev) उसके जीवन में सभी दुख ओर परेंशानियों को दूर कर देतें हैं । सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) को प्रसन्‍न करने के लिए कई लोग व्रत भी करतें हैं इसी के साथ सुख और समृद्वि (Happiness and prosperity) के लिए माता पार्वती की अराधना भी की जाती है । आज इस लेख के माधयम से हम आपको बतानें जा रहें हैं जो आज के दिन भगवाव शिव (Lord Shiva) की कृपा पानें में मददगार साबित होंगे तो आइये जानतें हैं ।



    सोमवार के दिन करें ये उपाय

    सुख-समृद्धि (Happiness and prosperity) की प्राप्ति के लिए और परेशनियों से छुटकारा पाने के लिए सोमवार को नंदी (बैल) को हरी घास खिलाएं।

    सोमवार (Monday) के दिन शिवलिंग पर केसर मिला दूध अर्पित करने से विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती है। इसके साथ ही शीघ्र विवाह के योग भी बनते हैं।

    धन प्राप्ति (Receiving money) के लिए मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। गोलियां खिलाते समय भगवान शिव का ध्यान करते रहना चाहिए।

    इच्छा पूर्ति के लिए सोमवार को 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें।

    गरीबों को भोजन करवाने से घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती। इसके साथ ही पितरों की आत्मा को भी शांति मिलती है।

    जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करते समय ऊं नम: शिवाय का जाप करें। ऐसा करने से व्यक्ति को आत्मिक शांति मिलेगी।

    धन की बढ़ौतरी के लिए घर में पारद से निर्मित शिवलिंग स्थापित करके प्रतिदिन पूजा करें।

    सोमवार (Monday) के दिन आटे से 11 शिवलिंग निर्मित करके 11 बार उनका जलाभिषेक करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं।

    रोगों से मुक्ति हेतु शिवलिंग का 101 बार जलाभिषेक करें। जलाभिषेक करते समय ऊं जूं सः मंत्र का जाप करते रहें।

    पापों से मुक्ति और सुखों की प्राप्ति के लिए सोमवार (Monday) के दिन भोलेनाथ को तिल और जौं अर्पित करें। भगवान शिव को जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि और तिल चढ़ाने से पापों का नाश होता है।

    नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों (Astrologers) , धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    'जल शक्ति अभियान' में केन-बेतवा समझौते पर हुए हस्ताक्षर

    Mon Mar 22 , 2021
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ‘विश्व जल दिवस’ के अवसर पर सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए ‘जल शक्ति अभियान: कैच द रेन’ (Jal Shakti Abhiyan: Catch the Rain) का शुभारंभ किया। इस मिशन का उद्देश्य बारिश के मौसम में पानी को सुरक्षित रखना है, ताकि भू-जल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved