• img-fluid

    आज के दिन गणेश जी की ऐसे करें पूजा, सब विघ्‍न दूर करेंगे विघ्‍नहर्ता

  • February 17, 2021

    आज का दिन बुधवार (Wednesday) है जो एक पावन दिन है और आप तो जानते ही हैं कि आज के दिन विघ्‍नहर्ता श्री गणेश की अराधना की जाती है । विघ्‍नहर्ता श्री गणेश जी (Ganesh Ji) की जो भी व्‍यक्ति सच्‍ची श्रद्वा और संपूर्ण विधि विधान से पूजा करता है लम्‍बोधर उसकी सभी मनोकामनाएं (Wishes) पूरी कर देतें हैं ।  गणेश भक्तों पर प्रसन्न होकर उनके दुखों को हरते हैं । आप तो जानते हीं हैं कि भगवान गणेश Ganesh Ji) खुद रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं। वह भक्‍तों की बाधा, सकंट, रोग-दोष और दरिद्रता को दूर करते हैं। शास्‍त्रों के अनुसार श्री गणेश Ganesh Ji) जी की विशेष पूजा का दिन बुधवार है। कहा जाता है कि बुधवार को गणेश जी Ganesh Ji) की पूजा और कुछ उपाय करने से समस्‍याएं दूर होती हैं। तो आज इस लेख के माध्‍यम से हम आपको बतानें जा रहें है गणेश जी को मनाने के कूछ सरल उपाय – 

    विघ्‍नहर्ता श्री गणेश (Ganesh Ji)  की ऐसे करें पूजा 
    -सबसे पहले घी का दीपक जलाएं। इसके बाद पूजा का संकल्‍प लें।



    -फिर गणेश जी  (Ganesh Ji)  का ध्‍यान करने के बाद उनका आह्वन करें।

    – इसके बाद गणेश (Ganesh Ji) को स्‍नान कराएं। सबसे पहले जल से, फिर पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और चीनी का मिश्रण) और फिर शुद्ध जल से स्‍नान कराएं।

    -अब गणेश जी (Ganesh Ji) को वस्‍त्र चढ़ाएं। अगर वस्‍त्र नहीं हैं तो आप उन्‍हें एक नाड़ा भी अर्पित कर सकते हैं।

    -इसके बाद गणपति Ganesh Ji की प्रतिमा पर सिंदूर, चंदन, फूल और फूलों की माला अर्पित करें।

    -अब बप्‍पा को मनमोहक सुगंध वाली धूप दिखाएं।

    -अब एक दूसरा दीपक जलाकर Ganesh Ji की प्रतिमा को दिखाकर हाथ धो लें। हाथ पोंछने के लिए नए कपड़े का इस्‍तेमाल करें।

    -अब नैवेद्य चढ़ाएं। नैवेद्य में मोदक, मिठाई, गुड़ और फल शामिल करें।

    -इसके बाद Ganesh Ji को नारियल और दक्षिणा प्रदान करें।

    -अब अपने परिवार के साथ Ganesh Ji की आरती करें। गणेश जी (Ganesh Ji) की आरती कपूर के साथ घी में डूबी हुई एक या तीन या इससे अधिक बत्तियां बनाकर की जाती है।

    -इसके बाद हाथों में फूल लेकर गणपति के चरणों में पुष्‍पांजलि अर्पित करें।

    -अब Ganesh Ji  की परिक्रमा करें। ध्‍यान रहे कि गणपति की परिक्रमा एक बार ही की जाती है।

    -इसके बाद Ganesh Ji से किसी भी तरह की भूल-चूक के लिए माफी मांगें।

    नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    आईएसएल-7 : हैदराबाद ने शीर्ष-4 में बनाई जगह, ब्लास्टर्स को 4-0 से हराया

    Wed Feb 17 , 2021
    गोवा। फ्रैन सांदाजा द्वारा पांच मिनट के अंतराल पर किए गए दो गोलों की मदद से हैदराबाद एफसी ने मंगलवार रात वास्को के तिलक मैदान पर केरला ब्लास्टर्स को 4-0 से हराकर एक बार फिर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की तालिका के शीर्ष-4 में वापसी कर ली है। निजाम्स नाम से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved