नई दिल्ली । मुंबई से चेन्नई तक (Mumbai to Chennai) एयर इंडिया के बिजनेस क्लास की फ्लाइट में (In Air India’s Business Class Flight) यात्रा कर रहे (Traveling) एक यात्री (A Passenger) के भोजन में (In Food) कीड़े पाए गए (Worms Found) । यात्री महावीर जैन ने ट्वीटर पर एक वीडियो साझा किया, एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में परोसे जाने वाले खाने में कीड़ा । ऐसा नहीं लगता कि स्वच्छता पर कोई ध्यान है। मेरी फ्लाइट एआई 671-मुंबई से चेन्नई सीट 2सी थी ।
वीडियो के जवाब में, एयर इंडिया ने कहा: प्रिय जैन, हमारे साथ उड़ान भरने के दौरान आपके अनुभव को नोट करने के लिए हमें खेद है। यह सुनने में अच्छा नहीं है। हम प्रक्रिया के हर चरण में स्वच्छता सुनिश्चित करने के उपायों का सख्ती से पालन करते हैं। हालांकि, क्या आप कृपया अपनी यात्रा की तारीख और सीट नंबर के साथ उड़ान विवरण डीएम को भेज सकते हैं? हम तत्काल समीक्षा और कार्रवाई के लिए इसे अपनी खानपान टीम के सामने रखेंगे।
इससे पहले इसी दिन एयर इंडिया को लेकर ऐसी दो शिकायतें सामने आई थीं। एक भारतीय राजनयिक ने न्यूयॉर्क में जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे पर एयरलाइन के बिजनेस क्लास लाउंज में खराब सुविधाओं का आरोप लगाया। उससे कुछ समय पहले सोमवार को ही प्रसिद्ध शेफ संजीव कपूर ने नागपुर से मुंबई की उड़ान में असंतोषजनक भोजन परोसे जाने के बाद एयर इंडिया पर निशाना साधा।
कपूर ने ट्विटर पर कहा, जागो एयर इंडिया। नागपुर-मुंबई 0740 फ्लाइट। ठंडा चिकन टिक्का, तरबूज, ककड़ी, टमाटर और सेव सैंडविच के साथ मेयो शुगर सिरप स्पंज के साथ कटी हुई पत्तागोभी की हल्की फिलिंग के साथ मीठी क्रीम और पीले ग्लेज से रंगा हुआ। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा- सचमुच! क्या भारतीयों को नाश्ते में यही खाना चाहिए ?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved