मुंबई! भोजपुरी इंडस्ट्री (bhojpuri industry) का दायरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अब भोजपुरी (bhojpuri films) फिल्में देखी जाने लगी है। इतना ही नहीं भोजपुरी इंडस्ट्री (bhojpuri industry)की कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी अब मेकर्स विदेशी लोकेशन पर ही करते हैं। ऐसे में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री सबसे भरोसेमंद म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स (Worldwide Records) भी अपनी नई फिल्म की शूटिंग विदेशी लोकेशन पर करने की पूरी तैयारी कर ली है।
रत्नाकर कुमार प्रस्तुत वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘पंख’ की शूटिंग इसी महीने यानी मई में शुरू होने वाली है। फिल्म की कहानी के अनुसार पंख की शूटिंग विदेशी सरजमीं पर की जाएगी। फिल्म के मुख्य कलाकारों में रीना रानी, श्वेता महारा, सबा खान, माही श्रीवास्तव, शशि रंजन हैं। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं। फिल्म का निर्देशन अपने यूनिक स्टाइल के लिए जाने जाने वाले निर्देशक पराग पाटिल करेंगे। म्यूजिक आर्या शर्मा देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved