मास्को। यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia-Ukraine War) का असर खेल और इससे जुड़ी गतिविधियों पर भी लगातार पड़ रहा है. कभी किसी टूर्नामेंट की मेजबानी रूस से छिन (Hosting the tournament snatched from Russia) रही है तो किसी टूर्नामेंट में खेलने पर उसके खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पा रहा. इस बीच दुनिया के टॉप शतरंज खिलाड़ियों में शुमार सर्जेई कर्जाकिन (top chess player sergei karjakin) पर भी बैन लगा दिया गया है. इसका कारण उनका रूस को सपोर्ट (support for russia)करना है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved