• img-fluid

    सेना दिवस पर यहां फहराया जाएगा दुनिया का सबसे बड़ा खादी का ‘तिरंगा’, 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा होगा

  • January 15, 2022


    नई दिल्ली. सेना दिवस पर शनिवार को खादी से बना राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ का राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर फहराया जाएगा. यह तिरंगा लोंगेवाला में प्रदर्शित किया जाएगा, जो 1971 में भारत और पाकिस्तान(India and Pakistan) के बीच ऐतिहासिक युद्ध का मुख्य केंद्र था.

    225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है तिरंगा
    तिरंगा 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है और इसका वजन 1400 किलोग्राम है. इस झंडे को तैयार करने में खादी के 70 कारीगरों को 49 दिन लगे थे. स्‍मारक राष्ट्रीय ध्वज (National flag) के निर्माण से खादी कारीगरों और श्रमिकों के लिए 3500 घंटे का अतिरिक्त काम मिला है. झंडे को बनाने में 4500 मीटर हाथ से काते और हाथ से बुने हुए खादी के सूती ध्वजपट का इस्तेमाल किया गया है, जो 33, 750 वर्ग फुट के कुल क्षेत्रफल को कवर करता है. ध्वज में अशोक चक्र का व्यास 30 फीट है.



    खादी का यह 5वां तिरंगा फहराया जाएगा
    2 अक्टूबर 2021 को लेह में तिरंगे का अनावरण किया गया था. इसके बाद खादी द्वारा सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए बनाया गया यह 5वां ध्वज है. दूसरा तिरंगा 8 अक्टूबर 2021 को वायु सेना दिवस के अवसर पर हिंडन एयरबेस पर और 21 अक्टूबर 2021 को लाल किले पर प्रदर्शित किया गया था. उसी दिन भारत में 100 करोड़ वैक्सीनेशन डोज (Crore vaccination dose) का आंकड़ा पूरा किया गया था. 4 दिसंबर 2021 को नौसेना दिवस मनाने के लिए मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास नौसेना डॉकयार्ड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था.

    तिरंगा भारतीयता की सामूहिक भावना और खादी की विरासत शिल्पकला का प्रतीक है. इस तिरंगे को खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत तैयार किया गया है. ऐतिहासिक अवसरों पर प्रमुख स्थानों पर ध्वज को प्रदर्शित करने के लिए इसे सुरक्षाबलों को सौंपा गया है.

    Share:

    अब नेताजी के जन्मदिन से शुरू होगा गणतंत्र दिवस समारोह, केंद्र सरकार का बड़ा एलान

    Sat Jan 15 , 2022
    नई दिल्ली। देश में हर साल 24 जनवरी से गणतंत्र दिवस (Republic day) समारोह की शुरुआत होती है लेकिन इस साल से हमेशा 23 जनवरी से ही इसकी शुरुआत की जाएगी। इस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती मनाई जाएगी। सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) का जन्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved