img-fluid

भोपाल में बनी दुनिया की सबसे बड़ी स्वामी विवेकानंद 3-डी रंगोली, आज बनेगा विश्व रिकार्ड

January 12, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav.) 12 जनवरी यानी कि युवा दिवस के शुभ अवसर से प्रदेशव्यापी ‘स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन’ शुभारंभ (Swami Vivekananda Yuva Shakti Mission launched) करने जा रहे हैं. राज्य के विकास में युवाओं की क्षमताओं का उपयोग करने के उद्देश्य से डिजाइन किए गए इस मिशन का नामकरण युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के नाम पर किया गया है. इस मौके के लिए विश्व की सबसे बड़ी स्वामी विवेकानंद जी की 3-डी रंगोली (Swami Vivekananda’s 3-D Rangoli) बनाई जा रही है।


युवा शक्ति मिशन युवाओं के लिए तो विशेष है ही, साथ ही यह मध्यप्रदेश को भी गौरवांवित करने वाला है. इस दिन मध्य प्रदेश के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है. स्वामी विवेकानंद जयंती यानी 12 जनवरी को मुख्यमंत्री युवाओं के लिए मिशन लॉन्च करेंगे. इसके साथ ही भोपाल के शौर्य स्मारक में विश्व की सबसे बड़ी 3-D रंगोली भी आकर्षण का केंद्र होगी।

स्वामी विवेकानंद की यह रंगोली 18 हजार स्क्वेयर फीट में बनाई जा रही है. इसका आकार 225X80 है. इसे बनाने में 4 हजार किलो रंगों का इस्तेमाल किया गया है. रंगोली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव भी दिखाई देंगे. इस रंगोली को बनवाने के पीछे सीएम यादव का उद्देश्य युवाओं को हर प्रकार से प्रेरित करना है. वे इस रंगोली से युवाओं को संवाद, सामर्थ्य और समृद्धि का संदेश देंगे।

इंदौर की शिखा और उनकी टीम बना रही रंगोली
इस 3-डी रंगोली को बनाने में 48 घंटे का समय लगा है. इस रंगोली को इंदौर की जानी-मानी कलाकार शिखा शर्मा जोशी और उनकी टीम तैयार कर रही है. शिखा शर्मा देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की ब्रांड एंबेसेडर हैं. वे नेपाल और थाईलैंड में उत्कृष्टता पुरस्कार जीत चुकी हैं. जयपुर के इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल में भी उन्हें गोल्ड मेडल मिला था. शिखा 10वीं क्लास से बच्चों को कला सिखा रही हैं. वे विश्व के करीब 70 हजार बच्चों को कला सिखा चुकी हैं. इन्हें रंगोली क्वीन के नाम से जाना जाता है।

विवेकानंद जयंती पर स्कूलों में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार
स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रदेश के समस्त विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा. CM मोहन यादव भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय और स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह नरसिंहपुर जि़ले के ग्राम डोभी के सीएम राइज़ स्कूल में विद्यार्थियों के साथ सूर्य नमस्कार और योग करेंगे।

युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 9:30 से 10:15 बजे तक आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रगीत वंदे-मातरम, स्वामी विवेकानन्द का रिकार्डेड ऑडियो और मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण होगा. इसके बाद रेडियों प्रसारण में दिए गए संकेतों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया जाएगा. यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी आकाशवाणी के केंद्रों से एक साथ प्रसारित किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ-एक संकेत पर किया जाएगा. जिलों में होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन में स्थानीय जन-प्रतिनिधि, तमाम शिक्षण संस्थाओं, समितियों और गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित होंगे। इस आयोजन में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र – छात्राएं स्वैच्छिक रूप से शामिल होंगे. प्राथमिक शाला के बच्चे सूर्य नमस्कार करने में शामिल नहीं होंगे. कार्यक्रम में वे दर्शक के रूप में उपस्थित रह सकेंगे।

Share:

Delhi Elections: भाजपा की दूसरी लिस्ट की बड़ी बातें,8 पार्षदों और आधी आबादी को तवज्जो

Sun Jan 12 , 2025
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा (Delhi Elections) चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, वोटिंग (Voting) की तारीख का ऐलान हो चुका है. राजनीतिक पार्टियां (Political parties) चुनावी चौसर (Electoral backgammon) बिछाने में लगी हुई हैं. इस रण में जीत हासिल करने के लिए पार्टियां पूरा दमखम लगा रही हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने अपनी दूसरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved