• img-fluid

    भारत में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा कॉपर प्लांट, 10,000 करोड़ का होगा निवेश

  • February 04, 2024

    नई दिल्ली: अरबपति कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाला अडानी समूह गुजरात (Gujrat) के मुंद्रा में दुनिया का सबसे बड़ा कॉपर प्रोडक्शन प्लांट (Copper Production Plant) बना रहा है. खबरों के अनुसार, इस संयंत्र से आयात पर भारत (India)  की निर्भरता को कम करने और ऊर्जा बदलाव में मदद मिलेगी. मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर (9959 करोड़ रुपये) के निवेश से तैयार हो रहा यह संयंत्र मार्च के अंत तक पहले चरण का परिचालन शुरू कर देगा.

    उन्होंने बताया कि संयंत्र मार्च, 2029 तक पूर्ण पैमाने पर 10 लाख टन क्षमता के साथ परिचालन शुरू करेगा. चीन और अन्य देशों की तरह भारत भी कॉपर का उत्पादन तेजी से बढ़ा रहा है, जो जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण धातु है। ऊर्जा बदलाव के लिए महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों जैसे इलेक्ट्रिक वाहन, चार्जिंग अवसंरचना, सौर फोटोवोल्टिक, पवन ऊर्जा और बैटरी सभी में तांबे की जरूरत होती है.


    कॉपर रिफाइनरी: अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी कच्छ कॉपर लिमिटेड दो चरण में 10 लाख टन सालाना क्षमता वाली कॉपर रिफाइनरी परियोजना स्थापित कर रही है. पहले चरण में पांच लाख टन प्रति वर्ष की क्षमता शुरू की जाएगी. इसके लिए केसीएल ने जून, 2022 में वित्तपोषण हासिल किया था.

    भारत में तांबे की खपत बढ़ाना लक्ष्य: सूत्रों में से एक ने कहा, ‘‘अडाणी समूह संसाधन कारोबार, लॉजिस्टिक, नवीकरणीय ऊर्जा और बुनियादी ढांचे में अपनी मजबूत स्थिति का लाभ उठाकर तांबे के कारोबार में वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनना चाहता है.’’ उन्होंने कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति तांबे की खपत लगभग 600 ग्राम है, जबकि वैश्विक औसत 3.2 किलोग्राम है.

    Share:

    जो बाइडन और एलन मस्क को दी जान से मारने की धमकी, टेस्ला का कर्मचारी हुआ गिरफ्तार

    Sun Feb 4 , 2024
    सैन फ्रांसिस्को: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और टेक अरबपति एलन मस्क को जान से मारने की धमकी देने वाले टेस्ला कर्मचारी को टेक्सस में गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, 31 वर्षीय जस्टिन मैककौली ने मंगलवार को एक्स पोस्ट में धमकी दी थी, जिसमें उसने लिखा, ‘जो बाइडन, एक्स, टेस्ला, एलन मस्क, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved