उज्जैन (ujjain) । काल गणना के केंद्र माने जाने वाले उज्जैन (Ujjian) में अब वैदिक घड़ी (Vedic Clock) दिन का मुहूर्त, चौघड़िया और राशिफल के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी देगी. उज्जैन के जंतर मंतर वेधशाला (Jantar Mantar Observatory) में वैदिक घड़ी लगा दी गई है. इस वैदिक घड़ी में एक दिन में 24 नहीं, बल्कि 30 घंटे होंगे. 48 मिनट का एक घंटा रहेगा. यह वैदिक घड़ी उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ ज्योतिषाचार्य के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होने वाली है.
धार्मिक नगरी उज्जैन को काल गणना का केंद्र माना जाता है. कालों के काल भगवान महाकाल की नगरी में अब वैदिक घड़ी भी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ आम लोगों को वैदिक ज्ञान मुहैया कराएगी. वैदिक घड़ी को लगाने वाले इंजीनियर शिशिर गुप्ता के मुताबिक यह विश्व की पहली वैदिक घड़ी है. इस डिजिटल वैदिक घड़ी का प्रयोग पहली बार उज्जैन में हो रहा है. खास बात यह है कि वैदिक घड़ी में 24 नहीं बल्कि 30 घंटे का एक दिन रहेगा.
इसके अलावा 48 मिनट का 1 घंटा होगा. यह घड़ी लोगों के लिए उत्सुकता का केंद्र बन गई है. जंतर मंतर वेधशाला की अधीक्षक डॉ राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि वेधशाला में काल की गणना होती है. यहां पर वैदिक घड़ी के माध्यम से खगोलीय गणना के साथ-साथ वैदिक गणना का ज्ञान भी प्राप्त होगा. वैदिक घड़ी को लगाने का काम पूर्ण हो गया है. अब वैदिक घड़ी को उद्घाटन का इंतजार है.
1 मार्च को पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. उज्जैन नगर निगम के आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि विक्रम शोध संस्थान, नगर निगम के माध्यम से वैदिक घड़ी को लगवाया गया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर वैदिक घड़ी लगवाई गई है. यह वैदिक घड़ी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी. यह घड़ी पूरी तरीके से डिजिटल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved