लंदन। ब्रिटेन के स्वास्थ्य नियामक (UK health regulator) ने कोरोना के इलाम में मददगार मानी जा रही विश्व की पहली एंटीवायरल गोली (Merck coronavirus pill) के उपयोग को मंजूरी मिल गई है। यह उन लोगों के लिए ‘परिवर्तनकारी’ मानी जा रही है जिन्हें इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा जोखिम है।
बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के इलाज के लिए पहली गोली या पिल को ब्रिटेन में मंजूरी मिल गई है। Molnupiravir नाम की इस दवा ने कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ बेहतर परिणाम दिए थे, हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि यह पिल बड़े स्तर पर कब तक उपलब्ध हो सकेगी। इस पिल को 18 या इससे ज्यादा उम्र के कोविड मरीज और गंभीर बीमारी के जोखिम वाले मरीज इस्तेमाल कर सकेंगे।
कहा जा रहा है कि हल्के से मध्यम कोविड-19 के इलाजड के लिए इस दवा को पांच दिनों तक दिन में दो बार लिया जाना है। पिल को अमेरिका कंपनी मर्क एंड कंपनी और रिजबैक बायोथैरेप्यूटिक्स ने मिलकर तैयार किया है।
स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने इस इलाज को ‘गेमचेंजर’ बताया है। उनकी तरफ से एक बयान जारी किया गया, ‘आज का दिन हमारे देश के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि ऐसे एंटीवायरल को मंजूरी देने वाला यूके विश्व का पहला देश बना गया है, जिसे घर पर लिया जा सकता है।’
मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेग्युलेटरी एजेंसी (MHRA) ने हल्के से मध्यम कोविड-19 मरीजों में Molnupiravir के इस्तेमाल की सिफारिश की है. हालांकि, शर्त यह भी है कि दवा उन मरीजों को दी जा सकती है, जिन्हें गंभीर रूप से बीमार होने का कम से कम एक जोखिम है. क्लीनिकल ट्रायल्स के डेटा के हवाले से एजेंसी का कहना है कि कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने और लक्षण नजर आने के पांच दिनों के भीतर इस पिल को लिया जा सकेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved