img-fluid

श्री अरबिंदो अस्पताल में विश्व का पहला आंतों के कैंसर का नि:शुल्क रोबोटिक सर्जरी कैम्प 20 मार्च से

  • March 23, 2025

    इंदौर। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से नित नए नवाचार करने वाले प्रदेश के सबसे बड़े निजी अस्पताल श्री अरबिंदो हॉस्पिटल ने छोटी और बड़ी आंतों के कैंसर मरीजों के लिए एक ऐसी अनूठी पहल की है, जो न केवल देश-प्रदेश बल्कि पूरी दुनिया में चिकित्सा के क्षेत्र में नए युग का सूत्रपात करेगी। इसके तहत अस्पताल में 20 से 28 मार्च तक 9 दिवसीय आंतों के कैंसर का नि:शुल्क रोबोटिक सर्जरी कैंप आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश के अनेक प्रख्यात रोबोटिक सर्जन न केवल कैंसर रोगियों की जांच एवं उपचार करेंगे, बल्कि आवश्यक होने पर उनकी सर्जरी भी की जाएगी।

    विश्व के श्रेष्ठतम रोबोटिक सर्जन्स में शुमार डॉ. मोहित भंडारी ने बताया कि इस नि:शुल्क कैंप में छोटी और बड़ी आंत के कैंसर रोगियों का उपचार विशेष रूप से किया जाएगा। कोलन कैंसर, रेक्टल कैंसर या छोटी आंत में ट्यूमर से ग्रस्त मरीजों का इलाज विश्व की सबसे उन्नत और आधुनिकतम चिकित्सा तकनीक से नि:शुल्क किया जाएगा। यदि कोई मरीज पहले हुई आंत की सर्जरी के बाद कॉम्प्लिकेशंस (जटिलताओं) से जूझ रहा है तो उसका भी समुचित उपचार शिविर में किया जाएगा। आंतों की मरम्मत और पुनर्निर्माण की जरूरत वाले मरीजों को भी कैंप में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।


    कम कट्स, फास्ट रिकवरी
    सैम्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रख्यात रोबोटिक सर्जन डॉ. महक भंडारी ने बताया कि कैंप में इस्तेमाल की जाने वाली विश्व की सबसे उन्नत सर्जरी तकनीक से मरीज को सामान्य सर्जरी के मुकाबले अपेक्षाकृत बहुत कम दर्द का सामना करना पड़ेगा। उसके शरीर पर कट्स भी कम लगेंगे और रिकवरी भी तेजी से होगी। इस कैंप का लाभ उठाने के लिए मरीजों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अधिक जानकारी के लिए अस्पताल के जनरल मैनेजर राजीव सिंह (9826266203) और डॉ. अभिषेक बैस (8871516000) से संपर्क किया जा सकता है। सीमित स्थान उपलब्ध होने के कारण रजिस्ट्रेशन, उपचार एवं सर्जरी की सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रदान की जाएगी।

    Share:

    प्रिया दत्त इंदौर में कैंसर फाउंडेशन हॉस्पिटल पहुंच कर मरीजों से मिलीं

    Sun Mar 23 , 2025
    इंदौर। कल इंदौर कैंसर फाउंडेशन हास्पिटल के स्टाफ और मरीजों से मिलने पूर्व सांसद प्रिया दत्त इंदौर पहुंची। हॉस्पिटल पहुंचते ही उनके साथ अपने मोबाइल से सेल्फी पिक्चर यानी फोटो खिंचाने की होड़ लग गई। इंदौर कैंसर फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. दिग्पाल धारकर ने बताया कि प्रिया दत्त की मां फिल्म अभिनेत्री स्व. नर्गिस दत्त स्वयं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved