img-fluid

एम्स्टर्डम में लगा दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड स्टील ब्रिज, इंसान ने नहीं रोबोट ने बनाया!

July 20, 2021

एम्स्टर्डम । दुनिया का पहला थ्रीडी प्रिंटेड ब्रिज (World’s first 3D printed steel bridge) नीदरलैंड्स (Netherland) की राजधानी एम्स्टर्डम (Amsterdam) में लगाया गया है । इसे बनाने में 4500 किलोग्राम स्टेनलेस स्टील (Stainless Steel) का उपयोग (Use) किया गया है, लेकिन इसमें किसी इंसान (Human)ने मेहनत नहीं की है । इस थ्रीडी-प्रिंटेड स्टील ब्रिज को बनाया है एक रोबोट (Robot) ने । उसी ने इसकी डिजाइन बनाई, जोड़ा, काटा और फिर परत-दर-परत इसे लगाकर पूरा किया ।


इस 12 मीटर लंबे ब्रिज का नाम है MX3D ब्रिज । इसकी डिजाइनिंग से लेकर प्रिंटिंग तक में करीब 6 महीने का समय लगा है । इसे बनाने में चार व्यावसायिक रोबोट्स की मदद ली गई थी । इसे नहर में नाव के जरिए लाया गया । उसके बाद क्रेन से उठाकर नहर के दोनों तरफ रखा गया । इसके बाद राजमिस्त्री ने इसे जोड़कर फिट कर दिया ।
MX3D ब्रिज मध्य एम्स्टर्डम के ऑडेजिड्स अश्चेरबर्गवाल नहर के ऊपर पिछले हफ्ते ही लगाया गया था, लेकिन 18 जुलाई को इसे पैदल यात्रियों और साइकिलिंग करने वालों के लिए खोल दिया गया । जब यह ब्रिज बनकर पूरा हुआ तो इसमें दर्जनों सेंसर्स लगाए गए थे, ताकि इसके सेहत की जांच की जा सके ।

अब आप सोच रहे होंगे कि ब्रिज की सेहत कैसी होती है, यानी यह ब्रिज कितना दाब बर्दाश्त कर सकता है ? कितना मूवमेंट झेल सकता है ? कितना कंपन संभाल सकता है या फिर कितना तापमान, साथ ही अगर ज्यादा लोग निकलते हैं तो क्या ये मजबूती से टिका रह पाएगा ? क्या मौसम बदलने पर इस पर कोई असर होगा ? ये सब जांचने के बाद ही इसे नहर के ऊपर लगाया गया है । अगले ब्रिज के लिए ये सारे डेटा कंप्यूटर में फीड कर दिए गए हैं ।
इंजीनियर्स MX3D ब्रिज के जरिए भविष्य के अन्य थ्रीडी प्रिंटेड ब्रिजों के लिए अध्ययन करेंगे । नए धातुओं से ब्रिज का निर्माण करेंगे । लगातार सेंसर्स के जरिए इसमें होने वाले बदलावों की जांच करते रहेंगे, ताकि भविष्य में थ्रीडी प्रिंटेड ब्रिजों में जरूरी बदलाव करके उन्हें सही जगह पर लगाया जा सके । भविष्य में थ्रीडी-प्रिंटेड स्टील ब्रिजों का उपयोग बड़े आकार के लिए भी किया जा सकता है ।

Share:

पेगासस सॉफ्टवेयर से कथित जासूसी की होगी जांच, फ्रांस सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Tue Jul 20 , 2021
मॉस्को। वाशिंगटन पोस्ट व द गार्जियन समेत 16 मीडिया संस्थानों की संयुक्त रिपोर्ट सामने आने के बाद पूरी दुनिया में पेगासस सॉफ्टवेयर से जासूसी का मुद्दा उठ रहा है। इस मामले में फ्रांस सरकार ने बड़ा फैसला लिया। दरअसल, फ्रांस ने पेगासस सॉफ्टवेयर से कथित जासूसी की जांच शुरू करने का आदेश दे दिया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved