नई दिल्ली: पासवर्ड को सिक्योर (password secure) करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों (world’s largest companies) में से एक लास्टपास (LastPass) के हैक होने खबर सामने आई है. इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने दी है. कंपनी ने कहा कि हैकर ने कंपनी के सोर्स कोर्ड (source code) और दूसरी जानकारियों को चुराया है. लास्टपास ऐप को दुनियाभर के 3.3 करोड़ से ज्यादा लोग यूज करते हैं. वैसे कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट (blog post) में इस बात का दावा किया है कि उन्हें विश्वास है कि किसी भी यूजर का पासवर्ड हैक (password hack) नहीं हो सका है. इसलिए यूजर्स को अपने अकाउंट को लेकर किसी भी तरीके चिंता ओर एक्शन लेने की जरुरत नहीं है.
कंपनी की जांच के अनुसार हैकर ने कंपनी के डेवलपर एनवायरनमेंट का एक्सेस हासिल किया है, जिससे कंपनी के प्रोडक्ट बनाने और प्रोडक्ट को बनाए रखने के लिए सिर्फ कंपनी स्टाफ द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. ब्लूमबर्ग के अनुसार, सॉफ्टवेयर जिस सेक्शन को हैक किया गया है उसमें नेटफ्लिक्स, जीमेल समेत कई कंपनियों के यूजर्स अकाउंट के पासवर्ड को क्रिएट करने और उन्हें मैनेज करने का काम किया जाता है. साइबर सिक्योरिटी ब्लॉग ब्लीपिंग कंप्यूटर के अनुसार उसने दो हफ्ते पहले हैक के बारे में लास्टपास से सवाल किया था. इस पर लास्टपास की तरफ से मिले तुरंत जवाब ने साइबर सुरक्षा फर्म रिकॉर्डेड फ्यूचर को प्रभावित किया.
इस अटैक के बाद कंपनी जांच करने में जुटी है कि इससे कितना और किस हद तक नुकसान पहुंचा हैै. वैसे इस जांच की रिपोर्ट में थोड़ा वक्त लग सकता है. ऐसे में कई लोग परेशान हैं. वैसे कंपनी की ओर से दावा किया है कि हैकर्स लोगों के पासवर्ड से काफी दूर हैं, उन्हें चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. साइबर एक्सपर्ट लिस्का ने इस संदेह को खारिज करते हुए कहा कि यह संभावना नहीं है कि सोर्स कोड की चोरी से हैकर्स की पहुंच यूजर्स के पासवर्ड तक हो पाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved